'प्रियंका चोपड़ा नहीं थी सुंदर', फिल्म अंदाज के मेकर ने बताया क्यों किया था कास्ट?
प्रियंका चोपड़ा एक बेहद ही टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम कमाया है. प्रियंका ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इनमें अंदाज, बाजीराव मस्तानी, फैशन, और बर्फी शामिल है.

आज प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल स्टार हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. प्रियंका एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने सलमान से लेकर नसीरुद्दीन शाह तक के साथ काम किया है. साल 2002 में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
वहीं, 2003 में प्रियंका ने फिल्म 'अंदाज़' में काम किया था. इस फिल्म के मेकर सुनील दर्शन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने पहली बार प्रियंका को देखा था, तो वह चौंक गए थे. सुनील ने बताया कि वह ब्यूटी स्टैंडर्ड में फिट नहीं बैठती थीं, लेकिन उनके कॉन्फिडेंट और अच्छी आवाज ने उन्हें अंदाज़ में उन्हें कास्ट करने के लिए राज़ी कर लिया.
'प्रियंका नहीं थी सुंदर'
एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सुनील ने बताया “अंदाज़ के लिए मैं कुछ नया चाहता था. मैंने पहले से ही अक्षय कुमार और लारा दत्ता को लीड रोल के लिए कास्ट करने के बारे में सोचा था. दोनों को फाइनलाइज करने के बाद मैं लारा के मुकाबले छोटा रोल करने के लिए किसी की तलाश कर रहा था. इस रोल के लिए कई लड़कियों ने ऑडिशन दिया. इसके बाद एक दिन एक सेकेट्ररी ने मुझे प्रियंका ने मिलवाया. जब मैंने पहली बार उसे देखा, तो मैं चौंक गया क्योंकि वह कन्वेंशनल ब्यूटी नहीं थी. हमने लगभग 15 मिनट तक बात की. प्रियंका की आवाज बेहद जबरदस्त थी और आंखें बहुत ख़तरनाक थीं. मैंने उन 15 मिनटों में ही उसे कास्ट करने का फैसला कर लिया और उससे कहा कि एक दिन उसका कद रेखा जैसा होगा.
इंडस्ट्री को मिली हिट जोड़ी
अंदाज़ प्रियंका की दूसरी हिंदी फिल्म थी, जो सनी देओल की द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई में उनके डेब्यू के बाद 2003 में रिलीज़ हुई थी. प्रियंका के साथ अक्षय कुमार और लारा दत्ता की यह फ़िल्म बॉक्स-ऑफ़िस पर सफल रही, जिसने 80 मिलियन रुपये के बजट के मुकाबले 288 मिलियन रुपये की कमाई की. इस फिल्म ने इंडस्ट्री को अक्षय और प्रियंका के बीच एक हिट ऑन-स्क्रीन जोड़ी दी, जो चार फ़िल्मों तक चली.
अक्षय और प्रियंका का अफेयर
इस फिल्म के बाद दोनों बरसात फिल्म में फिर से साथ काम करने वाले थे, लेकिन अक्षय और प्रियंका के बीच अफेयर की अफवाहों के फैलने के बाद अक्षय ने इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया था. इस अफवाह का असर अक्षय की शादी पर प़ड़ा था.
इस इंटरव्यू में सुनील ने यह भी बताया था कि, "कुछ ब्लंडर ऐसे हो चुके थे." प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार को लेकर कुछ अफ़वाहें उड़ीं और ट्विंकल ने उनका घर छोड़ दिया. एक एक्टर के तौर पर आपको ज़िम्मेदार होना पड़ता है. अगर आपकी पत्नी एक्ट्रेस रही है, तो उसे इंडस्ट्री के बारे में सब कुछ पता है और उसने सभी बड़े स्टार्स के साथ काम भी किया है. वह सब कुछ जानती है.