Bigg Boss 18: बिग बॉस ने खेला दांव, इस कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाया, अविनाश का फूटा गुस्सा
इस वीकेंड के वार पर बहुत कुछ नया हुआ. घर में कई सेलेब की एंट्री हुई, जिसके चलते शो में जमकर बवाल भी हुआ. वहीं, इस बार घर से कोई कंटेस्टेंट बेघर नहीं होगा. इस बात को लेकर अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस पर सवाल उठाए हैं.

इस वीकेंड के वार पर फराह खान ने सलमान खान की जगह ली. जहां उन्होंने एक मजेदार खेल खेला, ताकि कंटेस्टेंट्स के इरादों को परखा जा सके. फराह ने उन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को वोट करने के लिए कहा, जिन्हें उन्हें लगता है कि घर से बाहर होना चाहिए. इसमें सबसे ज्यादा बार जो नाम सामने आए, वे थे चुम दरांग और कशिश कपूर का था.
मजे की बात यह है कि स्प्लिट्सविला X5 फेम कशिश कपूर को 7 वोट मिले. इसके बाद आया कहानी में असली ट्विस्ट. फराह खान ने नो-एलिमिनेशन वीक का ऐलान करते हुए कहा कि यह सेगमेंट केवल उन्हें रियलिटी चेक देने के लिए था. इसके बाद अविनाश ने बिग बॉस पर कई सवाल उठाए.
अविनाश का फूटा गुस्सा
नो वीक एलिमिनेशन पर अविनाश का गुस्सा फूटा. उन्होंने कहा कि वह इस बात को समझते हैं कि जब करण वीर मेहरा का ग्रुप नॉमिनेट होता है, तो एलिमिनेशन कैसे कैंसल हो जाता है? इसके आगे वह कहते हुए नजर आए कि "बिग बॉस, बोलना है तो आप भी खुलकर बोल दो ना. हर बार जब वो लोग बहुत से नॉमिनेट होते हैं, तो आपको नो इविक्शन खेलना है. तो सीधे बोल दो ना. इतना बेवकूफ थोड़ी हैं.
बिग बॉस पर लगाए आरोप
अविनाश ने कहा कि "जब से करण वीर मेहरा कन्फेशन रूम के अंदर बुलाया गया और वहां से बाहर आया, आपने पिछले तीन बार से किसी को एलिमिनेट नहीं किया है. जब भी हम नॉमिनेट होते हैं, तो आपको एविक्ट करना होता है."
ये कंटेस्टेंट है नॉमिनेट
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, करण वीर मेहरा, सारा अरफीन खान, दिग्विजय राठी और कशिश कपूर का नाम शामिल है.
अविनाश ने दिया विवियन को धोखा
शुरुआत से ही बिग बॉस में विवियन, अविनाश, एलिस और ईशा की दोस्ती देखने को मिली. हालांकि, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे दोस्ती में दरार आनी शुरू हो गई है. हाल ही में उन्हें नॉमिनेशन के टास्क में अविनाश मिश्रा ने अपने ही दोस्त विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया, जिससे सभी घरवाले हैरान रह गए थे. इसके बाद अविनाश को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस पर एक यूजर ने लिखा- 'फायदा उठा रहा था'