Bigg Boss 18: छैया छैया गाने के लिए पहली पसंद नहीं थीं मलाइका... तो फराह खान के दिल में था किसका नाम?
इस हफ्ते घर में कई गेस्ट ने एंट्री ली. इनमें जर्नलिस्ट से लेकर एक्टर और डायरेक्टर तक शामिल हैं. जहां एक तरफ इस बार घरवालों के बहुत सारे राज़ खोले गए हैं. वहीं, शिल्पा शिरोडकर ने भी अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है.

इस बार सलमान की जगह फराह खान ने वीकेंड का वार होस्ट किया. इस दौरान फराह ने कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई थी. जहां एपिसोड के अंत में शिल्पा शिरोडकर को एक किस्सा शेयर किया है. चुम दरांग और करण वीर मेहरा से बात करते हुए शिल्पा ने उस समय को याद किया जब फराह खान ने उन्हें छैय्या छैय्या गाने के लिए अप्रोच किया था, जिसमें मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान थे.
जब एपिसोड खत्म होने वाला था, तब चुम दरांग ने करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को बस थैंक्यू कहा. इस चैट के दौरान शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि फराह ने मुझे छैय्या छैय्या के लिए अप्रोच किया था. शिल्पा ने कहा कि फराह ने मुझे इस गाने का हिस्सा बनने के लिए वजन कम करने के लिए कहा था. इसके बाद शिल्पा ने खुलासा किया कि एक हफ्ते या दस दिन बाद फराह ने उन्हें गाने में लेने से मना कर दिया.
एक्ट्रेस को भी नहीं पता है कारण
करण वीर मेहरा ने शिल्पा से पूछा कि क्या ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्होंने अपना वजन कम नहीं किया था? शिल्पा ने बताया कि फराह ने उनसे कहा था कि तुम इस गाने के लिए मोटी हो. यह बात सुनकर करणवीर मेहरा हंसने लगे. वहीं, शिल्पा ने बताया कि तब मलाइका अरोड़ा को शाहरुख खान के साथ छैय्या छैय्या में कास्ट किया गया था. इस पर करण वीर ने कहा कि तू चढ़ती तो ट्रेन रुक जाती क्या? इसके जवाब में शिल्पा ने बताया कि केवल फराह खान और दिल से के डायरेक्टर मणिरत्नम ही बता सकते हैं कि उन्हें गाने से क्यों बाहर कर दिया गया.
कौन-कौन हैं नॉमिनेटेड
बिग बॉस 18 की बात करें तो इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर, सारा अरफीन खान, चुम दरंग, कशिश कपूर, दिग्विजय राठी और करण वीर मेहरा हैं. इनमें से एक को आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के शो से बाहर कर दिया जाएगा.