इलेक्ट्रिक शॉक ने छीने हाथ पर जज्बा नहीं! Master Chef 9 के कंटेस्टेंट Ranta Tamang ने प्रोस्थेटिक डिवाइस की मदद से बनाई डिश
मास्टरशेफ इंडिया सीजन 10 में नेपाल से आए डबल एम्प्यूटी कंटेस्टेंट रत्ना तमांग ने अपनी हिम्मत और कुकिंग स्किल्स से सभी को हैरान कर दिया है. दोनों हाथ न होने के बावजूद रत्ना ने प्रोस्थेटिक हुक की मदद से नूडल्स बनाकर जजों का दिल जीत लिया। शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जज विकास खन्ना, रणवीर ब्रार और कुणाल कपूर रत्ना की मेहनत और जज्बे को देखकर इमोशनल हो गए. रत्ना की कहानी यह साबित करती है कि मजबूत इरादों के आगे कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती.
MasterChef 9 : मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9 में एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है जिसके जज्बे को देखकर हर कोई सलाम कर रहा है. नेपाल से आए कंटेस्टेंट रत्ना तमांग ने अपनी हिम्मत और कुकिंग स्किल्स से सबको हैरान कर दिया. रत्ना एक डबल एम्प्यूटी हैं, यानी उनके दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने प्रोस्थेटिक हुक (adaptive hooks) की मदद से नूडल्स बनाए और जजों को इमोशनल कर दिया. शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग उनकी विलपावर की तारीफ कर रहे हैं.
मास्टरशेफ इंडिया के इस एपिसोड के प्रोमो में रत्ना को शो में एंट्री करते दिखाया गया है. वे शांत और कॉन्फिडेंट तरीके से अपनी कहानी शेयर करते हैं. फिर, वे किचन में जाते हैं और प्रोस्थेटिक हुक की मदद से सब्जियां काटते हैं- जैसे हरी प्याज, गोभी, टमाटर आदि. वे चाकू को हुक से पकड़कर काटते हैं, पैन में सामग्री डालते हैं, स्टिर करते हैं और नूडल्स तैयार करते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि वे वॉश बेसिन में सामान धोते हैं, पैन को हिलाते हैं और सब कुछ बिना हाथों के मैनेज करते हैं. यह देखकर जज हैरान रह जाते हैं.
कौन हैं रत्ना तमांग?
रत्ना तमांग नेपाल के रहने वाले हैं साल 2015 में एक दर्दनाक हादसे में उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक लगा, जिसकी वजह से उनके दोनों हाथ कट गए. कई सर्जरी के बाद भी सिर्फ उनके बाजुओं का हिस्सा ही बचाया जा सका. इस हादसे के बाद भी रत्ना ने हार नहीं मानी और कुकिंग में अपना पैशन जारी रखा. वे अब प्रोस्थेटिक डिवाइस की मदद से खाना बनाते हैं और मास्टरशेफ इंडिया में हिस्सा लेने आए. उनकी कहानी प्रेरणादायक है, क्योंकि वे दिखाते हैं कि विकलांगता कोई बाधा नहीं है अगर इरादा मजबूत हो.
जजों की रिएक्शन
जज विकास खन्ना, रणवीर ब्रार और कुणाल कपूर रत्ना की कुकिंग देखकर इमोशनल हो जाते हैं. वीडियो में जजों को आंसू आते दिखते हैं, वे तालियां बजाते हैं और रत्ना की तारीफ करते हैं. एक जज कहते हैं कि रत्ना एक रियल हीरो हैं. उनकी डिश टेस्ट करने के बाद जजों ने कहा कि यह न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि उनकी मेहनत और जज्बे से भरी हुई है. यह मोमेंट पूरे शो को इमोशनल बना देता है.
यूजर्स का रिएक्शन
यह वीडियो एक्स हैंडल और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल है क्योंकि यह प्रेरणा की मिसाल है. लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि रत्ना की हिम्मत देखकर आंसू आ गए, और स्वस्थ लोग आसानी से हार मान लेते हैं जबकि रत्ना जैसे लोग कुछ भी हासिल कर सकते हैं.' दूसरे ने कहा, 'अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो दुनिया की कोई बाधा आपको रोक नहीं सकती.' एक अन्य ने कहा- ये वीडियो देखकर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है साथ ही रत्न तमांग ने मुझे प्रेरणा से भर दिया है.'





