Durga Puja 2024: काजोल ने वत्सल सेठ के बेबी के साथ की मस्ती, उर्वशी का दिखा रेड एथनिक लुक, देखें वीडियो और तस्वीरें
Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा जो नवरात्रि के दौरान मनाई जाती है, को हिंदु पर्व में बहुत माना जाता है. खासकर इस त्योहार को बांगाल में बहुत धुम-धाम से मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा मनाने के लिए बॉलीवुड की तमाम हस्तियां एक साथ नजर आईं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर लोगों में उत्साह को बढ़ाया. सोशल मीडिया पर तमाम हस्तियों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Durga Puja 2024: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हुई थी और आज यानी 11 अक्टूबर को इसका समापन होगा. नवरात्रि के इन नौ दिनों में लोग सच्चे मन से माता-रानी की पूजा करते हैं. इस नवरात्रि में दर्गा पूजा भी मनाई जाती है, जिसकी धूम वैसे तो हर जगह होती है लेकिन सबसे ज्यादा यह बंगाल में देखने को मिलती है.
हर साल दुर्गा पूजा मनाने के लिए बॉलीवुड की तमाम हस्तियां एक साथ आती है और त्योहार को जमकर मनाती हैं. इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इस साल रानी मुखर्जी, काजोल, रणबीर कपूर, तनिष्ठा मुखर्जी, जया बच्चन, सुमोना चक्रवर्ती, वत्सल सेठ और इशिता दत्ता जैसी तमाम हस्तियां इस उत्सव में भाग लेते हुए दिखाई दिए. यह उत्सव गुरुवार को मुंबई के प्रसिद्ध नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा पंडाल में शुरू हुआ. इस उत्सव की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सुष्मिता सेन, उनके पूर्व साथी रोहमन शॉल और बेटी अलीशा को भी पूजा पंडाल में पहुंचते हुए देखा गया. उत्सव में पहुंचते ही फैंस ने उन्हें घेर लिया और वह सभी का आभार व्यक्त करते दिखी. इसके बाद वह अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा की ओर बढ़ीं.
तनिषा मुखर्जी ने डांस का वीडियो किया शेयर
पूजा स्थल में तनिषा मुखर्जी नजर आईं और उनके वीडियो भी ऑनलाइन शेयर किए गए. शेयर किए गए वीडियो में लिखा गया, 'धुनुची नाच, पूजा को खुशी और नृत्य के साथ मना रही हूँ !! साथ ही अपने डांस पार्टनर के साथ फिर से मिल रही हूँ... @mr.tarunraj @northbombaydurgapuja.'
मां दुर्गा के पंडाल में रेड सूट में शानदार लुक के साथ पहुंची उर्वशी रौतेला.
काजोल ने बच्चे के साथ बिताएं खूबसूरत पल
काजोल ने भी इस उत्सव से कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने अभिनेता वत्सल सेठ और इशिता दत्ता के बच्चे के साथ अच्छा समय बिताया, 'पूजो वाइब्स...पहले दिन का अहसास।#बेबीलव #इट्सएविब #पंडाललाइफ'.
इससे पहले दिन काजोल, जया बच्चन और रानी मुखर्जी के साथ बातचीत का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया था. एक क्लिप में जहां काजोल रानी के साथ मस्ती करती नजर आईं, जबकि रानी रणबीर कपूर के साथ भी बातचीत करती नजर आईं.
सुमोना चक्रवर्ती ने भी शेयर की तस्वीरें
सुमोना चक्रवर्ती ने तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की और अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'शुभो सप्तमी पूजा मेरे जनजाति के साथ.' भव्य दुर्गा पूजा समारोह की और तस्वीरें और वीडियो स्थान से साझा की जाएंगी और हम आपको अपडेट रखेंगे.'