Begin typing your search...

Divya Khosla Kumar ने 'Jigra' को लेकर Alia Bhatt पर लगाया आरोप, कहा- दर्शकों को बेवकूफ मत बनाओ

फिल्म प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से आलिया भट्ट को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. दिव्या ने का अपनी पोस्ट में कहना है कि थिएटर में कोई भी जिगरा देखने नहीं जा रहा है. ऐसे में निर्माता और आलिया भट्ट दर्शकों को बेवाकूफ बना रहे हैं. साथ ही उन्होंने पेड मीडिया पर भी सवाल उठाया है.

Divya Khosla Kumar ने Jigra को लेकर Alia Bhatt पर लगाया आरोप, कहा- दर्शकों को बेवकूफ मत बनाओ
X
Image Source Instagram
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Oct 2024 6:26 PM IST

एक्ट्रेस-फिल्म प्रोड्यूसर दिव्या खोसला ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन पर अपनी नई जेलब्रेक एक्शन फिल्म 'जिगरा' की टिकटें खुद खरीदकर कमाई में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. वासन बाला की निर्देशित और करण जौहर और आलिया की को-प्रोड्यूस्ड 'जिगरा' को बीते शुक्रवार मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

अब दिव्या ने कथित तौर पर खाली सिनेमा हॉल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि दर्शकों के बीच कम दिलचस्पी के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. दिव्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि निर्माताओं को अकार्बनिक कलेक्शन के साथ दर्शकों को मूर्ख नहीं बनाना चाहिए.

पूरी तरह से खाली था थिएटर

दिव्या ने खाली थिएटर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी. थिएटर पूरी तरह से खाली था... सभी थिएटर हर जगह खाली जा रहे थे. आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है.. खुद ही टिकट खरीदिए और फर्जी कलेक्शन की अनाउसमेंट कर दीजिए और हैरानी इस बात पर है कि पेड मीडिया चुप क्यों है.'

'सावी' की कॉपी है 'जिगरा'

दिव्या खोसला के इंस्टाग्राम पर आलिया के खिलाफ नाराजगी की एक वजह है यह भी है की फिल्म की टक्कर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से हुई, जो दिव्या के पति और प्रोड्यूसर भूषण कुमार की फिल्म है. लेकिन इससे भी जरुरी बात यह है कि 'जिगरा' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इंडस्ट्री में अंदरूनी खींचतान मची हुई थी. दिव्या खोसला के करीबी एक वर्ग ने दावा किया है कि यह फिल्म उनकी फिल्म 'सावी' की कॉपी है, जो एक जेल-ब्रेक ड्रामा भी थी.

दिव्या के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि 'सावी' निर्माता मुकेश भट्ट ने 'द नेक्स्ट थ्री डेज़' के राइट्स 4 करोड़ रुपये में खरीदे थे. जब वह अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ काम कर रहे थें. सूत्र ने दावा किया कि आलिया को रीमेक राइट्स के बारे में पता था और जब भाइयों के बीच अनबन हो गई थी, और उन्होंने "स्क्रिप्ट दूसरे प्रोडक्शन हाउस को दे दी.'

अगला लेख