पब्लिकली पहली बार Diljit Dosanjh ने अपने परिवार से करवाया इंट्रोड्यूस,इमोशनल हुईं सिंगर की मां
जैसा की दिलजीत एक निजी इंसान हैं और अपने परिवार के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं. हालांकि कथित तौर पर वह शादीशुदा हैं और एक बेटे के पिता हैं. लेकिन कभी उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की. अब उन्होंने पब्लिकली पहली बार अपने परिवार से करवाया इंट्रोड्यूस करवाया है.

अपनी प्रोफेशनल लाइफ से पर्सनल लाइफ को दूर रखने वाले एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने आखिर अपने करोड़ों फैंस से अपने परिवार को मिलवा दिया. सिंगर जो इन दिनों अपने 'दिल-लुमिनाटी' टूर के लिए पूरे यूके में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. वहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी मां और बहन से लोगों को इंट्रोड्यूस करवाया.
कॉन्सर्ट से वायरल हो रही वीडियो में दिलजीत एक महिला के सामने झुकते और उन्हें गले लगाते नजर आए. फिर उन्होंने उनका हाथ ऊपर उठाया और दर्शकों से कहा, 'वैसे, यह मेरी मां है. जब सिंगर ने दोबारा उन्हें गले लगाया तो उसकी मां की आंखों में आंसू आ गए. इसके बाद दिलजीत दूसरी महिला के सामने झुके और उनसे हाथ मिलाया और सिंगर ने कहा, 'वह मेरी बहन है..मेरा परिवार आज यहां आया है.'
शादीशुदा हैं दिलजीत?
जैसा की दिलजीत एक निजी इंसान हैं और अपने परिवार के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं. हालांकि कथित तौर पर वह शादीशुदा हैं और एक बेटे के पिता हैं. लेकिन कभी उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की. इस साल अप्रैल में, द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दिलजीत के एक दोस्त के हवाले से दावा किया गया था कि सिंगर-एक्टर ने एक भारतीय-अमेरिकी महिला से शादी की है और उनका एक बेटा भी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिलजीत की पत्नी और बेटा अमेरिका में रहते हैं.
ये उनका निजी मामला है
हाल ही में न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में एमी विर्क ने कहा था, 'दिलजीत पाजी के नजरिए से देखें तो ये उनका निजी मामला है. यह उसका परिवार है. कोई तो कारण होगा कि वह उन्हें दुनिया के सामने पेश नहीं करते. मेरी भी एक पत्नी और एक बेटी भी है. यहां तक कि मैं भी नहीं चाहता कि वे पब्लिकली सामने आएं.' एमी विर्क ने कहना था कि जब तक लोग मेरे और दिलजीत के परिवार को नहीं जानते या नहीं देखा है वह अभी आराम से कहीं भी घूम सकते हैं. जब लोगों को पता चल जाएगा कि यह दिलजीत और एमी विर्क का परिवार है तो लोग उन्हें परेशान करने लगेंगे.