Begin typing your search...

Bigg Boss 18: घर में तहलका मचाने आ रहे हैं ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, ऐसे करेंगे घरवालों की नाक में दम

बिग बॉस 18 में शो को मजेदार बनाने के लिए अलग-अलग टास्क दिए जा रहे हैं. इस हफ्ते विवियन की श्रुतिका से लड़ाई हुई. वहीं, घर में रिश्ते भी बदल रहे हैं. इस हफ्ते विवियन को टाइम ऑफ गॉड बनाया गया है. अब देखना यह होगा कि विवियन इस पावर का कैसे इस्तेमाल करते हैं.

Bigg Boss 18: घर में तहलका मचाने आ रहे हैं ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, ऐसे करेंगे घरवालों की नाक में दम
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 1 Nov 2024 12:46 PM IST

जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं बिग बॉस 18 दिलचस्प होता जा रहा है. कंटेस्टें घर में बने रहने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं. वहीं, विवियन डीसेना घर के नए 'टाइम गॉड' बन गए हैं. विवियन ने श्रुतिका और रजत को जेल के अंदर भेजा है. इसके अलावा, श्रुतिका और विवियन के बीच हाइजीन के मुद्दे पर तीखी बहस हुई थी.

इस बार सलमान वीकेंड के वार पर घरवालों के साथ दिवाली मनाएंगे. साथ ही, कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान रजत दलाल को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार का एपिसोड ज्यादा मजेदार होगा. बिग बॉस को शुरु हुए 1 महीना होने वाला है. ऐसे में घर में वाइल्ड कार्ड की कमी महसूस हो रही थी. अब जनता की यह चाहत भी पूरी की जा चुकी है. घर में एक नहीं बल्कि दो-दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.


कौन है वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?

बिग बॉस 18 के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शो की पहली वाइल्डकार्ड एंट्री की क्लिप देखी जा सकती है. पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि स्प्लिट्सविला X5 फेम दिग्विजय राठी हैं.

मेकर्स ने बिग बॉस 18 के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें हैंडसम हंक ट्रेडिशनल कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कोई भी आसानी से समझ सकता है कि वह कोई और नहीं बल्कि दिग्विजय सिंह राठी हैं.

कौन हैं दिग्विजय राठी?


दिग्विजय राठी स्प्लिट्सविला X5 के कंटेस्टेंट थे. इस शो में उन्होंने अपने बेहतरीन गेम के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दिग्विजय कशिश के साथ फिनाले में थे, जहां कशिश ने 10 लाख रुपये लेना पसंद किया. इसके कारण कशिश को विलेन कहा जाने लगा. अब देखना यह होगा कि क्या दिग्विजय सिंह बिग बॉस में धमाल मचा पाएंगे या नहीं? साथ ही, यह भी कहा जा रहा है कि बिग बॉस में उनकी दुश्मन कशिश कपूर भी वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी.

अगला लेख