Begin typing your search...

करीना के इस फिल्म के लहंगे ने मनीष मल्होत्रा को रातों-रात बना दिया था करोड़पति

करीना कपूर न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. खासतौर पर उनकी फिल्मों के आउटफिट काफी आइकॉनिक होते हैं. करीना ने करण की फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम किया है, जिसमें उनके आउटफिट्स ने खूब सुर्खियां बटोर थी.

करीना के इस फिल्म के लहंगे ने मनीष मल्होत्रा को रातों-रात बना दिया था करोड़पति
X
( Image Source:  Instagram/kareenakapoorkhan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 22 Oct 2024 8:06 PM

करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' कई सालों से कर्मशियल सिनेमा की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. इस फैमिली ड्रामा फिल्म को कहानी से लेकर कॉस्ट्यूम के लिए पसंद किया जाता है. इस फिल्म का सबसे हिट गाना बोले चूड़ियां के आउटफिट ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के इस लंहगे डिजाइन की जमकर बिक्री हुई थी. यह बात करीना कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी.

हाल ही में NDTV वर्ल्ड समिट 2024 के दौरान करीना कपूर खान ने करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने बोले चूड़ियां के अपने आइकॉनिक आउटफिट के बारे में बात की.

मनीष मल्होत्रा की हुई थी खूब बिक्री

करीना ने इसके लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को थैंक्यू कहा. करीना ने इस इवेंट में कहा, "लेजा लेजा जो लहंगा था, मुझे लगता है कि मनीष ने इतने सारे लहंगे बेचे क्योंकि लोगों ने इसके रंग, कट और गाने को पसंद किया था. करीना के आउटफिट में पीच ब्लाउज के साथ पलाज़ो था, जो फिश-कट लहंगे जैसा दिखता था. करीना ने यह भी बताया है कि वह इस फिल्म की फैन हैं.

फिल्म की कास्ट

इस फिल्म के हिट गाने बोले चूड़ियां में करीना कपूर के अलावा, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी थे. करीना को K3G में ऋतिक के साथ कास्ट किया गया था. फिल्म में शाहरुख और काजोल रोमांटिक जोड़ी में थे. वहीं, अमिताभ और जया बच्चन ने शाहरुख और ऋतिक के ऑन-स्क्रीन पेरेंट्स का रोल प्ले किया था.

करीना कपूर का वर्क प्रोफाइल

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को इस साल हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स में आखिरी बार देखा गया था. K3G के अलावा, करीना को चमेली, ओमकारा, जब वी मेट, उड़ता पंजाब, टशन, गोलमाल रिटर्न्स, चुप चुप के और कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Kareena kapoor
अगला लेख