Dhurv Rathee का दावा, एक वीडियो नष्ट कर देगी Dhurandhar की 300 करोड़ की कमाई; अब यूट्यूबर को पड़ रही है गालियां
रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई एक हाई-ऑक्टेन स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जिसे आदित्य धर ने निर्देशित किया है. यह 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर बन गई है. यूट्यूबर और राजनीतिक कमेंटेटर ध्रुव राठी ने फिल्म को निशाना बनाया है। ट्रेलर रिलीज के समय उन्होंने इसे ISIS वीडियो जैसा बताकर हिंसा का महिमामंडन करने का आरोप लगाया.
फेमस यूट्यूबर और राजनीतिक कमेंटेटर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) ने एक बार फिर बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) को निशाने पर लिया है. उन्होंने फिल्म का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उनका एक नया वीडियो '300 करोड़ रुपये की एक प्रोपेगैंडा फिल्म को पूरी तरह बर्बाद कर देगा.' हर कोई समझ गया कि यह इशारा रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की ओर है, क्योंकि यह फिल्म हाल ही में भारत में 300 करोड़ रुपये की कमाई पार कर चुकी थी.
ध्रुव राठी ने वादा किया कि उनके इस वीडियो से इतना बड़ा हंगामा मचेगा कि लोग इसके लिए तैयार नहीं होंगे और सच में, वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. शनिवार को दोपहर में ध्रुव राठी ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'एक यूट्यूब वीडियो से 300 करोड़ रुपये की प्रोपेगैंडा फिल्म को नष्ट करने के लिए काफी है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि इस वीडियो के बाद जो तूफान आएगा, वह इतना जोरदार होगा कि लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं. आज रात रिलीज हो रहा है.'
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
धुरंधर 'खतरनाक प्रोपेगैंडा' है
हालांकि उन्होंने फिल्म का नाम नहीं लिया, लेकिन जवाब देने वाले ज्यादातर लोगों ने इसे 'धुरंधर' से जोड़ा. यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने भारत में अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि दुनिया भर में यह 750 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में फिल्म को 'खतरनाक प्रोपेगैंडा' बताया और कहा कि इसमें असल घटनाओं को काल्पनिक कहानी के साथ मिलाकर दर्शकों को गुमराह किया जा रहा है.
ध्रुव राठी और आदित्य धर के बीच पुरानी दुश्मनी
यह ध्रुव राठी का 'धुरंधर' पर पहला हमला नहीं है. नवंबर 2025 में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उन्होंने निर्देशक आदित्य धर पर जोरदार हमला किया था. ध्रुव ने लिखा था कि ट्रेलर में दिखाई गई ज्यादा हिंसा, खून-खराबा और यातना के दृश्य देखना ऐसा है जैसे आईएसआईएस के वीडियो देख रहे हों और इसे एंटरटेनमेंट कह रहे हों. उन्होंने कहा था, 'आदित्य धर ने बॉलीवुड में घटियापन की सभी सीमाएं पार कर दी हैं. पैसे की लालच में वे युवाओं के दिमाग में जहर घोल रहे हैं, उन्हें हिंसा के प्रति संवेदनशील बना रहे हैं और भयानक यातना का महिमामंडन कर रहे हैं.' इसके जवाब में कई लोग ध्रुव राठी की आलोचना करने लगे, लेकिन ध्रुव ने अपनी बात पर कायम रहते हुए अब पूरा वीडियो बना दिया है.
क्या बोले यूजर्स
हालांकि अब 'धुरंधर' के फैंस को ध्रुव राठी का यह वीडियो जरा भी हजम नहीं हुआ और उन्होंने अपने तीखा रिएक्शन दिखाया है. एक यूजर ने बेहद sarcasm तरीके से राठी को मुंह तोड़ जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'वो सही कह रहा है. सिनेमा जगत थरथरा रहा है. वीडियो रिलीज़ होने से पहले ही इसके झटके महसूस किए जा सकते हैं. मैं आज सुबह 'धुरंधर' देखने पीवीआर गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि राठी का वीडियो आने की वजह से सारे शो रद्द कर दिए गए हैं. पूरे भारत में यही हो रहा है. फिल्म निर्माता सिनेमाघरों से सारी प्रिंट्स वापस मंगा रहे हैं और उन्हें गाज़ीपुर के कचरागाह में फेंक देंगे. आदित्य धर फिल्म निर्माण छोड़कर मोज़ाम्बिक जाने की योजना बना रहे हैं, जहां वो गुज़ारा करने के लिए चिकन पकौड़ा की दुकान चलाएंगे. अक्षय खन्ना इस फिल्म में काम करने के लिए माफ़ी मांगने की सोच रहे हैं. संजय दत्त फिर से अंडरवर्ल्ड में लौटेंगे, माधवन दुबई जाएंगे और रामपाल अब से फिल्में न बनाने के लिए पाकिस्तान लौट जाएंगे. यह राष्ट्रवादी सिनेमा युग का अंत है. इस वीडियो का विनाशकारी प्रभाव रिलीज़ होने से पहले ही दिखने लगा है. स्टूडियो घबराए हुए हैं, निर्देशक छिप रहे हैं, एक्टर अपने जीवन के विकल्पों पर पुनर्विचार कर रहे हैं. वीडियो रिलीज़ होने के बाद क्या होगा? जरूर पूर्ण विनाश. अगर इसका नतीजा मोदी के इस्तीफे और भारतीय सिनेमा के स्थायी रूप से बंद होने के अलावा और कुछ न निकले तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.'
दूसरे ने कहा, 'बांग्लादेशी हिंदुओं पर एक भी वीडियो नहीं. दीपू चंद्र दास पर एक भी वीडियो नहीं। अब यह आदमी 'धुरंधर' पर वीडियो अपलोड करके उसे बेनकाब करने की कोशिश करेगा, जबकि वह पहले ही 500 करोड़ कमा चुका है.' एक ने कहा, 'धुरंधर के खिलाफ अपने यूट्यूब प्रचार वीडियो के कमेंट सेक्शन में ध्रुव को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यह अब तक का सबसे ज्यादा गाली-गलौज और ट्रोलिंग वाला कमेंट सेक्शन है. सिर्फ अपवाद कौन है? आपने सही अनुमान लगाया, पाकिस्तान से. फिल्म 'धुरंधर' की कहानी और सफलता.'
फिल्म के बारें में
'धुरंधर' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह ने पाकिस्तान के लयारी इलाके में घुसपैठ करने वाले एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है. वह वहां के गिरोहों में शामिल होकर पाकिस्तानी आतंकी नेटवर्क को अंदर से तोड़ने की कोशिश करता है. फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे बड़े कलाकार भी हैं. फिल्म को उसके शानदार एक्टिंग, तकनीकी पक्ष और एक्शन सीक्वेंस के लिए काफी तारीफ मिली है. यहां तक कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे ऋतिक रोशन ने भी इसकी तारीफ की, हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म की राजनीतिक सोच पर सवाल उठाए. फिल्म की सफलता इतनी जबरदस्त है कि इसका दूसरा पार्ट मार्च 2026 में रिलीज होने वाला है. ध्रुव राठी की आलोचना के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. कई लोग कह रहे हैं कि ध्रुव का वीडियो उल्टा फिल्म की पब्लिसिटी कर रहा है और इससे कमाई और बढ़ सकती है. यह विवाद फिल्म को और ज्यादा चर्चा में ला रहा है.





