Begin typing your search...

मैं ठीक हूं....Nora Fatehi ने दी अपनी हेल्थ अपडेट, नशे में धुत ड्राइवर ने मारी थी जोरदार टक्कर

नोरा ने अपने वीडियो में यह भी बताया कि वह हादसे के बावजूद परफॉर्मेंस क्यों करने गईं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने काम, अपनी महत्वाकांक्षाओं और मिलने वाले मौकों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ती. मैंने इन अचीवमेंट्स तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. कोई नशे में धुत ड्राइवर मुझे ऐसा मौका नहीं छीन सकता.

मैं ठीक हूं....Nora Fatehi ने दी अपनी हेल्थ अपडेट, नशे में धुत ड्राइवर ने मारी थी जोरदार टक्कर
X
( Image Source:  Instagram : norafatehi )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Dec 2025 9:23 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) हाल ही में एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं. यह घटना 20 दिसंबर 2025 को मुंबई में हुई, जब वह सनबर्न फेस्टिवल में इंटरनेशनल डीजे डेविड गेटा के कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने जा रही थी. एक नशे में धुत ड्राइवर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे नोरा को हल्की चोट लगी. लेकिन नोरा की हिम्मत और प्रोफेशनल कमिटमेंट को सलाम! डॉक्टरों की आराम करने की सलाह के बावजूद उन्होंने उसी शाम स्टेज पर जाकर शानदार परफॉर्मेंस दी.

शनिवार दोपहर करीब 4 बजे के आसपास मुंबई के अंबोली इलाके में यह दुर्घटना हुई. नोरा अपनी कार में सनबर्न फेस्टिवल की ओर जा रही थीं, तभी एक नशे में धुत ड्राइवर ने अपनी गाड़ी से उनकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि नोरा को सिर पर हल्की चोट लगी और उन्हें मामूली कंसशन (हल्का सदमा) हो गया. उनकी टीम ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने सीटी स्कैन करवाया. जांच में कोई गंभीर चोट या अंदरूनी ब्लीडिंग नहीं पाया गया, सिर्फ हल्का कंसशन ही था. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी, लेकिन नोरा ने काम को प्रायोरिटी दी और शाम को कॉन्सर्ट में पहुंच गईं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस ने किया मामला दर्ज

मुंबई पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार, नशे में धुत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने तथा नशे की हालत में ड्राइविंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. नोरा की हालत स्थिर है और उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई.

नोरा ने खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी

हादसे के बाद नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई छोटे-छोटे वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस को अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह ठीक हैं और इस बड़े हादसे से बचने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रही हैं. नोरा ने वीडियो में कहा, 'दोस्तों, मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. आज दोपहर मेरी कार का एक बहुत गंभीर एक्सीडेंट हो गया. एक नशे में धुत व्यक्ति ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेरा सिर कार की खिड़की से टकरा गया.'....देखें वीडियो

'मुझे शराब और ड्रग्स से नफरत है'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं जिंदा हूं और ठीक हूं कुछ छोटी-मोटी चोटें, सूजन और सिर में हल्का दर्द है, लेकिन इसके अलावा सब ठीक है. मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. यह बहुत बुरा भी हो सकता था.' नोरा ने इस मौके पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की सख्त निंदा की. उन्होंने कहा, 'मुझे शराब, ड्रग्स या ऐसी किसी भी चीज से सख्त नफरत है जो दिमाग को प्रभावित करती हो. मैं न तो इसे प्रमोट करती हूं और न ही इसके आसपास रहना पसंद करती हूं. शराब पीकर गाड़ी चलाना बिल्कुल गलत है. यह 2025 है, फिर भी ऐसे मामले हो रहे हैं, यह विश्वास नहीं होता.'

यह पल बहुत ही डरावना था

नोरा ने दुख जताते हुए कहा कि दोपहर 3 बजे ऐसी घटना की कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने बताया, 'यह पल मेरे लिए बहुत डरावना और दर्दनाक था. मैं अभी भी थोड़ा सदमे में हूं.' भारत में, खासकर मुंबई में, शराब पीकर ड्राइविंग करने से कई निर्दोष लोगों की जान गई है. नोरा ने कहा, 'इसका कोई बहाना नहीं है मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं सुरक्षित हूं. मैंने अपनी जिंदगी को आंखों के सामने गुजरते देखा, और मैं नहीं चाहती कि किसी और के साथ ऐसा हो.'

हादसे के बाद भी स्टेज पर क्यों आईं नोरा?

नोरा ने अपने वीडियो में यह भी बताया कि वह हादसे के बावजूद परफॉर्मेंस क्यों करने गईं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने काम, अपनी महत्वाकांक्षाओं और मिलने वाले मौकों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ती. मैंने इन अचीवमेंट्स तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. कोई नशे में धुत ड्राइवर मुझे ऐसा मौका नहीं छीन सकता. यह आपको अजीब लग सकता है, लेकिन सीधी बात है- शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.' नोरा सनबर्न फेस्टिवल में डेविड गेटा के साथ स्टेज शेयर करने वाली थीं, जहां वह अपनी आने वाली इंटरनेशनल सिंगल का टीजर भी देने वाली थी. यह गाना डेविड गेटा और अमेरिकी सिंगर सियारा के साथ उनका कोलैबोरेशन है. हादसे के बावजूद उन्होंने शो पूरा किया और फैंस को निराश नहीं किया.

फैंस का सपोर्ट और नोरा का शुक्रिया

नोरा ने उन सभी लोगों का धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी सेहत के बारे में पूछताछ की. उन्होंने कहा, 'मैं सभी को थैंक यू कहना चाहती हूं जिन्होंने मुझसे कांटेक्ट करके मेरा हाल पूछा. मेरे फैंस ने मुझे ढेर सारे मैसेज भेजे, मैं जानती हूं कि सभी बहुत चिंतित थे. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. एक बार फिर कहती हूं – शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.'

bollywood
अगला लेख