ईशा देओल ने धर्मेंद्र की मौत की खबरों का किया खंडन, कहा - 'मेरे पिता ठीक हो रहे हैं'
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैलने के बाद उनकी बेटी ईशा देओल ने सामने आकर सच्चाई बताई है. उन्होंने कहा, “मेरे पिता पूरी तरह सुरक्षित हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें.” ईशा ने लोगों से अपील की कि बिना सत्यापन के किसी भी खबर को न फैलाएं और परिवार की निजता का सम्मान करें.
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैलने के बाद उनकी बेटी ईशा देओल ने सामने आकर सच्चाई बताई है. उन्होंने कहा, “मेरे पिता पूरी तरह सुरक्षित हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें.” ईशा ने लोगों से अपील की कि बिना सत्यापन के किसी भी खबर को न फैलाएं और परिवार की निजता का सम्मान करें.
पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर कई भ्रामक रिपोर्टें सामने आ रही थीं. 1 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ़ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है और वे लाइफ सपोर्ट पर हैं, हालांकि सनी देओल की टीम ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. उनकी टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, “धर्मेंद्र जी स्थिर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. आगे की जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी. सभी से अनुरोध है कि वे उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करें और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें.”
इससे पहले धर्मेद्र के मौत की खबर आई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसे लेकर ट्वीट किया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार सुबह अपने पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर फैली झूठी खबरों पर सख्त नाराजगी जताई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र (89) इलाज का अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं.
हेमा मालिनी ने कहा, “जो हो रहा है, वह अक्षम्य है! कैसे जिम्मेदार न्यूज़ चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो उपचार ले रहा है और ठीक हो रहा है? यह अत्यंत असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उसकी निजता का सम्मान करें.”
धर्मेंद्र के परिवार में कौन-कौन?
धर्मेंद्र- पूरा नाम – धर्मेंद्र सिंह देओल
जन्म -8 दिसंबर 1935, पंजाब के लुधियाना ज़िले के नसराली गांव में. पेशा – अभिनेता, निर्माता, पूर्व सांसद (भाजपा से) पहली पत्नी – प्रकाश कौर. धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से विवाह बहुत कम उम्र में किया था, जब वे फिल्मों में नहीं आए थे। इस विवाह से उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं- बेटे सनी देओल – अभिनेता और राजनेता (भाजपा सांसद, गुरदासपुर) बॉबी देओल – अभिनेता (आश्रम, रेस 3, और एनिमल जैसी फिल्मों से प्रसिद्ध)
बेटियां- अजीता देओल विजेता देओल- (दोनों फिल्मों से दूर हैं और निजी जीवन जीती हैं) दूसरी पत्नी – हेमा मालिनी. फिल्मों में काम करते हुए धर्मेंद्र का रिश्ता अभिनेत्री हेमा मालिनी से बना। दोनों ने 1980 में शादी की. इस विवाह से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं- बेटियां. ईशा देओल – अभिनेत्री (धूम, कौन है जो सपनों में आया जैसी फिल्मों में काम किया) अहाना देओल – शास्त्रीय नृत्यांगना और इवेंट मैनेजर. पोते-पोती- सनी देओल के दो बेटे – करण देओल (अभिनेता) और राजवीर देओल (अभिनेता) बॉबी देओल के दो बेटे – आर्यमान देओल और धरम देओल.
अभिनेता धर्मेंद्र न सिर्फ हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज कलाकार रहे हैं, बल्कि वे बॉलीवुड के सबसे धनी और सम्मानित सितारों में भी गिने जाते हैं. करीब छह दशक लंबे फिल्मी करियर और राजनीति से जुड़ाव ने उन्हें भारी संपत्ति का मालिक बनाया है. आइए जानते हैं धर्मेंद्र की कुल संपत्ति, आय के स्रोत और उनकी आलीशान जीवनशैली के बारे में....
धर्मेंद्र की कुल संपत्ति (Net Worth)
मीडिया रिपोर्ट्स और 2024 के अनुमान के मुताबिक,धर्मेंद्र की कुल संपत्ति लगभग ₹460 करोड़ (लगभग 55 मिलियन डॉलर) बताई जाती है. आय के मुख्य स्रोत (Sources of Income) धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी Vijayta Films के मालिक हैं- इसी बैनर के तहत “घायल” और “अपने” जैसी सुपरहिट फिल्में बनीं.
राजनीति
2004 में वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सांसद चुने गए और संसद में उनके कार्यकाल के दौरान भी उन्हें अच्छी-खासी सैलरी और सुविधाएं मिलीं. धर्मेंद्र के पास मुंबई, जुहू और पंजाब के लुधियाना में कई आलीशान फार्महाउस और बंगलो हैं. मुंबई के जुहू में “Deol House” उनका मुख्य निवास है. इसके अलावा, लोनावला और पंजाब में उनके पास कृषि भूमि और फार्महाउस भी हैं. पुराने फिल्मों से मिलने वाली रॉयल्टी, टीवी शो में उपस्थिति और विज्ञापनों से भी उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा आता था.





