Begin typing your search...

Dhanush ने अपनी चौथी निर्देशित फिल्म 'Idli Kadai' का टाइटल किया अनाउंस, शेयर किया फिल्म का कॉन्सेप्ट पोस्टर

धनुष ने एक्स पर अपनी अगली फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट की और इसका कॉन्सेप्ट पोस्टर शेयर किया है. यह फिल्म एक्टर की चौथी निर्देशित फिल्म है.

Dhanush ने अपनी चौथी निर्देशित फिल्म Idli Kadai का टाइटल किया अनाउंस, शेयर किया फिल्म का कॉन्सेप्ट पोस्टर
X
Image From Instagram : dhanushkraja
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 19 Sept 2024 7:14 PM

एक्टर धनुष (Dhanush) ने गुरुवार शाम को अपने एक्स हैंडल पर अपनी चौथी निर्देशित और एक्टर के रूप में 52वीं फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट की. उन्होंने एक कॉन्सेप्ट पोस्टर शेयर किया, जिस पर क्रू के नाम के अलावा 'इडली कढ़ाई' टाइटल लिखा हुआ था. धनुष ने अपने एक्स अकाउंट पर 'इडली कढ़ाई' का कॉन्सेप्ट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "#D52 #DD4 ओम नम: शिवाय.'

पोस्टर में तारों भरी रात के बीच सड़क किनारे एक झोपड़ी दिखाई गई है. इसके अंदर एक दुकानदार को देखा जा सकता है जबकि दूसरा आदमी उसे देख रहा है. धनुष की निर्देशित इस फिल्म में वह बतौर एक्टर नजर आएंगे करेंगे, लेकिन बाकी कलाकारों का खुलासा होना अभी बाकी है. जीवी प्रकाश कुमार ने फिल्म का संगीत तैयार किया है, किरण कौशिक सिनेमेटोग्राफर हैं, डॉन पिक्चर्स के आकाश भास्करन धनुष के बैनर वंडरबार फिल्म्स के साथ फिल्म का निर्माण कर रहे हैं.



शूटिंग में बिजी हैं धनुष

वहीं धनुष इस समय अपनी तीसरी निर्देशित फिल्म 'निलावुक्कु एन मेल एन्नाडी कोबम' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में पाविश, अनिखा सुरेंद्रन, प्रिया प्रकाश वारियर, मैथ्यू थॉमस, वेंकटेश मेनन, राबिया खातून और राम्या रंगनाथन मुख्य भूमिकाओं में हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष को आखिरी बार 'रयान' में देखा गया था, जो 26 जुलाई, 2024 को रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म धनुष की दूसरी निर्देशित और मुख्य भूमिका के रूप में 50वीं फिल्म थी. इसके अलावा एक्टर के पास शेखर कम्मुला की 'कुबेर' और म्यूजिक लीजेंड इलैयाराजा की बायोपिक 'मेस्ट्रो' पाइपलाइन में है.

धनुष को पड़ी थी फटकार

बता दें कि तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (टीएफपीसी) ने जुलाई में धनुष को कई प्रोड्यूसर्स से एडवांस लेने और बदले में फिल्में न करने पर फटकार लगाई थी. धनुष ने कई प्रोड्यूसर्स से साइनिंग अमाउंट ले लिया था लेकिन वह शूटिंग की कोई डेट्स नहीं दे रहे थें. जिसके बाद प्रोड्यूसर्स ने मिलकर धनुष के खिलाफ टीएफपीसी में शिकायत की थी. वहीं जुलाई में, टीएफपीसी ने एक बयान जारी किया था जिसमें लिखा था, 'ऐसी स्थिति में जहां धनुष को कई प्रोड्यूसर्स से साइनिंग अमाउंट मिला है उनसे हमारा अनुरोध है कि वह किसी एक्टर को साइन करने या नई फिल्म शुरू करने से पहले तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से परामर्श लें. हालांकि एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट है कि मामला अब सुलझ गया है.

अगला लेख