Begin typing your search...

Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट के टिकेट्स को लेकर Delhi Police ने जारी किया अर्लट, देखें अनोखा पोस्ट

भारत में सिंगर दिलजीत दोसांझ के 'दिल-लुमिनाती टूर' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के बीच, दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रचनात्मक चेतावनी दी है, ताकि वे साइबर क्राइम का शिकार न बनें और कॉन्सर्ट टिकट के लालच में धोखेबाजों को पैसे न दें.

Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट के टिकेट्स को लेकर Delhi Police ने जारी किया अर्लट, देखें अनोखा पोस्ट
X
Diljit Dosanjh- Photo Credit- Social Media (Delhi Police)
संस्कृति जयपुरिया
by: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 17 Sept 2024 1:49 PM IST

नई दिल्ली : भारत में सिंगर दिलजीत दोसांझ के 'दिल-लुमिनाती टूर' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के बीच, दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रचनात्मक चेतावनी दी है, ताकि वे साइबर क्राइम का शिकार न बनें और कॉन्सर्ट टिकट के लालच में धोखेबाजों को पैसे न दें.

दिल्ली पुलिस ने दिलजीत के लोकप्रिय ट्रैक 'बॉर्न टू शाइन' पर आधारित एक कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया. उन्होंने दिलजीत के ट्रैक के बोलों का इस्तेमाल करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी लिखा. कैप्शन में लिखा था, "पैसे पूछे बारे में सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया."

इस पोस्ट ने दिलजीत का ध्यान खींचा. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल्ली पुलिस की चेतावनी पोस्ट की और अधिकारियों के प्रति सम्मान जताने के लिए मुट्ठी वाला इमोजी अपलोड किया.

'दिल-लुमिनाती टूर''टूर की शुरुआत

दिलजीत इस अक्टूबर से अपने म्यूज़िक टूर का भारतीय सफर शुरू करने जा रहे हैं. इस टूर का आगाज़ 26 अक्टूबर को दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगा. इसके बाद यह टूर हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी जैसे शहरों में जाएगा. सारेगामा की टीम द्वारा जारी एक नोट में दिलजीत ने अपनी उत्सुकता ज़ाहिर करते हुए कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि वह अपने टूर को भारत तक ला रहे हैं.

"दिल-लुमिनाती टूर को भारत में लाना मेरे लिए किसी सपने के साकार होने जैसा है. विदेशों में शानदार सफर के बाद, अपने देश में प्रस्तुति देना मानो जीवन का एक पूरा चक्र पूरा कर रहा हो. दुनियाभर के प्रशंसकों से जो प्यार और समर्थन मुझे मिला है, वह अद्भुत है, लेकिन यहाँ, जहाँ से सब शुरू हुआ, परफॉर्म करने का अनुभव कुछ खास ही होता है. भारत, तैयार हो जाओ, क्योंकि पंजाबी अपने घर वापस आ गए हैं! हम साथ में इतिहास रचने वाले हैं—मैं वादा करता हूँ कि यह रात आप कभी नहीं भूलेंगे!""

काम के मोर्चे पर दिलजीत

इस बीच, अभिनय के मोर्चे पर, दिलजीत ने हाल ही में 'बॉर्डर 2' में अपनी कास्टिंग की घोषणा की, जिसमें सनी देओल और वरुण धवन भी हैं. बताया जा रहा है कि सीक्वल की पृष्ठभूमि लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित होगी और इसकी शूटिंग नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है.

अगला लेख