बेटी के जन्म के बाद Deepika Padukone अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
शादी के 6 साल बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इस साल की सितंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. दीपिका ने बेटी को जन्म दिया है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के मुताबिक एक्ट्रेस को एक हफ्ते बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के एक हफ्ते बाद एक्ट्रेस उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं. एक्ट्रेस डिस्चार्ज की कुछ तस्वीरें सामने आई है. जिसमें दीपिका को कार के अंदर बैठे देखा जा सकता है. उनके साथ रणवीर भी दिखाई दे रहे हैं. दीपिका ने 8 सितंबर को एक बेटी को जन्म दिया। इस स्टार कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खबर की ऑफिशियल कन्फर्मेशन की. जिसमें लिखा था, 'वेलकम बेबी गर्ल! 8.9.2024.' हाल ही में, दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम बायो को 'फीड.बर्प.स्लीप.रिपीट ' में अपडेट किया है.
अपने पहले बच्चे के वेलकम पर इस स्टार कपल को दुनिया भर फैंस के साथ पूरे बॉलीवुड का प्यार और शुभकामनाएं मिली. प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, करीना कपूर, सारा अली खान समेत सेलेब्स ने दीपिका और रणवीर सोशल मीडिया पर न्यूली पेरेंट्स बनने पर बधाई दी. बता दें कि अपने बच्चे का स्वागत करने से पहले दीपिका और रणवीर को शुक्रवार शाम को भगवान गणेश से आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर जाते देखा गया.
रणवीर और दीपिका ने छह साल तक डेटिंग के बाद 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधे थें. वहीं शादी के 6 साल बाद इस साल की फरवरी में दीपिका ने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंसमेन्ट की. हालांकि हमेशा से रणवीर और दीपिका कई बार पेरेंट्स बनने की इच्छा जाता चुके थे. खासकर रणवीर हमेशा से पहले एक बेटी के पिता बनने की ख्वाहिश रखते थें, जो इस साल पूरी हो गई.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल दीपिका को दो सबसे बड़ी फिल्मों में देखा गया जिसमें से सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन लीड रोल में थें. वहीं हाल ही में आई 'कल्कि 2898 AD' में देखा गया जिसमें उनके साथ प्रभास और अमिताभ बच्चन भी नजर आएं.