मां बनने के बाद Deepika Padukone ने बदला अपना इंस्टा बायो, बताया कैसे कट रहे उनके दिन
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. दीपिका ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है, जिसके बाद से वह सुर्खियों में बन हुई हैं. हालांकि, दीपिका को अभी तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है.

8 सितंबर को दीपिका पादुकोण ने बेटी को जन्म दिया. इसके बाद से इंटरनेट पर उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. अब वह एक मां की जिम्मेदारियां निभा रही हैं. यह बात हम अपने मन से नहीं कह रहे हैं, बल्कि उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए यह अपडेट दिया है.
हाल ही में दीपिका ने ‘फॉलो योर ब्लिस’ बायो को बदलकर ‘फीड. बर्प. स्लीप. रिपीट’ कर लिया है. इस बायो से यह साफ पता चलता है कि वह मदरहुड फेज़ में है. हालांकि, दीपिका अभी भी हॉस्पिटल में है.
दीपिका और रणवीर की लव स्टोरी
दीपिका और रणवीर ने साल 2018 में इटली में शादी की थी. इस शादी दो रीति-रिवाजों से पूरी हुई थी. दीपिका और रणवीर की मुलाकात एक अवॉर्ड शो के जरिए हुए थी, लेकिन दोनों फिल्म 'राम लीला' के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों को मिलाने में संजय लीला भंसाली का बहुत बड़ा हाथ है. दोनों ने संजय लीला भंसाली की 3 फिल्मों में काम किया,जो ब्लॉकबस्टर थीं.
यही नहीं, डायरेक्टर के घर पर ही दीपिका ने रणवीर से अपने दांतों में फंसे केकड़े के टुकड़े को साफ करने के लिए कहा था. रणवीर ने यह किया, क्योंकि उन्हें पता था कि अब पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं है।
दीपिका वर्क फ्रंट
हाल ही में दीपिका फिल्म Kalki 2898 AD में नजर आई थीं. इसके बाद रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का हिस्सा बनेंगी. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से की थी. यह फिल्म जनता को पसंद आई थी. इसके बाद से ही दीपिका बॉलीवुड की बेहतरीन स्टार्स में से एक मानी जाने लगीं.