Begin typing your search...

धमकियां हजार लेकिन 'भाईजान' दमदार, 7 दिसंबर को दुबई में ठुमके लगाएंगे सलमान खान

सलमान खान एक मेगास्टार हैं. हालांकि, अभी एक्टर की जान को खतरा है. इस बीच भी सलमान ने अपने काम जारी रखा है. अब सलमान जल्द ही 7 दिसंबर को दुबई में परफॉर्म करेंगे. वह दबंग रीलोडेड टूर पर हैं. इस इवेंट में सलमान के अलावा कई दूसरे स्टार्स भी होंगे.

धमकियां हजार लेकिन भाईजान दमदार, 7 दिसंबर को दुबई में ठुमके लगाएंगे सलमान खान
X
( Image Source:  Instagram/beingsalmankhan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Oct 2024 5:55 PM IST

सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसके बावजूद वह अपना काम लगातार कर रहे हैं. बिग बॉस की शूटिंग के अलावा, अब वह 7 दिसंबर को दुबई में दबंग द टूर - रीलोडेड के पार्ट के रूप में परफॉर्म करेंगे. दबंग द टूर - रीलोडेड टूर की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इवेंट का पोस्टर शेयर किया.

यह इवेंट सलमान का पहला ग्लोबल अपीरियंस होगा.सलमान और सोनाक्षी के अलावा, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और आस्था गिल भी इस इवेंट में परफॉर्म करेंगे. पोस्टर के अनुसार लाइव इवेंट लगभग चार घंटे का होगा, जो डांस, म्यूजिक, मस्ती, हंसी और पार्टी से भरपूर होगा. यह दुबई हार्बर में होने वाला है. कुछ दिन पहले सलमान ने अपडेट शेयर करने के लिए अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर कर बताया था, "दुबई 7 दिसंबर 2024 को होने वाले दा-बंग द टूर - रीलोडेड के लिए तैयार हो जाइए".

सलमान को फिर मिली धमकी

सलमान ने एक्सट्रा सेफ्टी के साथ सिकंदर और बिग बॉस 18 जैसे अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग भी जारी रखी है. अब सलमान खान को कथित तौर पर एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात कॉलर ने एक्टर से ₹2 करोड़ की मांग की. वर्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस के ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर कई व्हाट्सएप मैसेज भेजकर सलमान खान से ₹2 करोड़ की मांग करने के लिए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने गिरफ्तार किया शख्स

यह घटना मुंबई पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के नोएडा से 20 वर्षीय एक व्यक्ति को सलमान खान और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है. उस व्यक्ति को सोमवार को पकड़ा गया था.

सलमान खान का वर्क प्रोफाइल

सलमान खान जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के अलावा शरम जोशी भी होंगे. इसके अलावा, साजिद नाडियावाला ने किक 2 की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही, सलमान सिंघम अगेन में भी दिखाई देंगे. इसके अलावा, वह बेबी जॉन फिल्म का भी हिस्सा होंगे.

salman khan
अगला लेख