'Anupamaa' के सेट पर हुई क्रू मेंबर की करंट लगने से मौत, प्रोड्यूसर ने घटना को बताया मानवीय भूल
राजन शाही के पॉपुलर शो 'अनुपमा' के सेट पर हाल ही में बड़ा हादसा हुआ. जहां एक क्रू मेंबर की करंट लगने से मौत हो गई. जिसपर अब शो के प्रोड्यूसर्स ने अपना बयान दिया है और कहा है कि यह दुर्घटना एक मानवीय भूल है.

'अनुपमा' (Anupamaa) के निर्माताओं ने 8 दिनों के बाद शो के सेट पर एक क्रू मेंबर की करंट लगने से मौत की घटना को 'मानवीय भूल' बताया है. एक बयान में, निर्माताओं ने शेयर किया कि कैमरा अटेंडेंट ने जूते नहीं पहने थे और उसने गलती से लाइट रॉड और दोनों को उठा लिया. शुक्रवार को, निर्माताओं ने अपना दुख व्यक्त करने और दुर्घटना की डिटेल शेयर करने के लिए एक बयान जारी किया.
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि प्रोडक्शन कंपनी ने मृतक के परिवार के मेंबर्स की जर्नी खर्चों को फंड किया, मेडिकल बिलों का भुगतान किया और उनकी ज़रूरत की हर चीज़ में उनकी मदद की. शाही प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड इस बात पर जोर देते हुए कि वे पिछले 18 सालों से टीवी इंडस्ट्री में हैं, और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बिदाई' और 'अनुपमा' जैसे पॉपुलर शो में काम किया है. निर्माताओं ने जोर देकर कहा कि यह 300 से अधिक टैलेंटेड और डेडिकेटेड प्रोफेशनल के सहयोग के बिना संभव नहीं होता.'
ऑनस्पॉट डेथ
एक प्रेस रिलीज के मुताबिक 14 नवंबर 2024 को फिल्म सिटी के एक सेट पर 'अनुपमा' की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई. जब एक कैमरा अटेंडेंट अजीत कुमार जिसने गलती से लाइट रॉड और दोनों को उठा लिया तो उन्हें बिजली का झटका लगा और उनकी ऑनस्पॉट डेथ हो गई. हालांकि प्रोड्यूसर्स ने इसे एक मानवीय भूल की घटना के रूप में बताया है. कैमरापर्सन की मौत को शो के सेट पर सभी के लिए बेहद दुखद है क्योंकि वे हमेशा एक बड़े परिवार की तरह काम करते हैं.'
बता दें कि 'अनुपमा' एक पॉपुलर टेलीविजन शो है जिसका प्रीमियर जुलाई 2020 में स्टार प्लस पर हुआ था. यह शो राजन शाही और उनके प्रोडक्शन हाउस शाही प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस्ड है. यह रूपाली गांगुली स्टारर एक मिडिल क्लास फैमिली की महिला अनुपमा शाह के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.