'स्त्री 2' फिल्म के लीड एक्टर के बीच छिड़ा था क्रेडिट वॉर, अपारशक्ति खुराना ने किया था ये कमेंट
फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, लेकिन अब इस फिल्म के एक्टर्स में जंग छिड़ चुकी है. यह कॉन्ट्रोवर्सी क्रेडिट वॉर के बारे में है.

स्त्री 2 फिल्म के लीड एक्टर के बीच छिड़ा था क्रेडिट वॉर, अपारशक्ति खुराना ने किया था ये कमेंटहाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 बॉक्स पर सुपरहिट रही. इस फिल्म की कहानी से लेकर स्टार्स की एक्टिंग तक, हर एक चीज़ ने जनता का दिल जीता. हालांकि, फिल्म के हिट होने के बाद लीड एक्टर यानी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव क्रेडिट वॉर में शामिल हो गए हैं. इस पर फिल्म के दूसरे एक्टर अपारशक्ति खुराना से पीआर वॉर पर कमेंट किया. ऐसे में इस फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि अपारशक्ति खुराना के कहने का मतलब क्या था. चलिए जानते हैं इस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में.
अपारशक्ति खुराना ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू में अपारशक्ति से क्रेडिट वॉर के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि, "अगर मैं इस पर कमेंट करता हूं, तो यह बहुत दूर तक जाएगा।" श्रद्धा कपूर को फिल्म का क्रेडिट मिलने के बारे में बात करते हुए कहा यह "पीआर गेम"है। ऐसे में इस फिल्म के डायरेक्टर ने इंटरव्यू में इस मु्द्दे पर कहा कि "जब क्रेडिट को लेकर विवाद ऑनलाइन शुरू हुआ तो हमने एक-दूसरे को वीडियो कॉल किया। हम बस इस पर हंसे"। उन्होंने कहा, "मैंने उनके बयान के बाद अपारशक्ति को भी फोन किया। मैंने उनसे पूछा, 'वह क्या था?' उन्होंने कहा, 'पाजी, मेरा ऐसा कोई मतलब नहीं था।
आप जानते हैं कि मैं कैसे बात करता हूं।' फिर उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा ऐसी बातें करते समय हंसता हूं, इस बार, मैं हंसना भूल गया और बात गंभीर हो गई।' फिर, मैंने कहा, 'लेकिन, आपका क्या मतलब था? आप क्या कहना चाह रहे थे?’ उन्होंने कहा, ‘मैं बस बात कर रहा था और जिस तरह से वह सवाल पूछ रही थी, मैं हंसा नहीं।’ अपारशक्ति दिल के बहुत अच्छे हैं। जब उन्हें किसी बात से परेशानी होती है, तो वह उसे आसानी से बोल देते हैं। वह उसे दबाते नहीं हैं। वह कहते हैं, ‘मैं बस फैन वॉर के बीच फंस गया हूं।’
फिल्म की कास्ट है एक-दूसरे के नजदीक
अमर ने बताया कि फिल्म की पूरी कास्ट एक दूसरे के “बेहद करीब” है। उन्होंने कहा कि जब कुछ गलत होता है, तब भी वे इसे अंदर रखने के बजाय एक-दूसरे के सामने कहना पसंद करते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह कॉन्ट्रोवर्सी फैन्स ने शुरू की है, लेकिन कहा कि यह फिल्म के लिए एक अच्छा साबित हुआ, क्योंकि इस विवाद के बाद अधिक लोगों ने फिल्म देखी।
स्त्री 2 फिल्म के बारे में
साल 2018 में आई हॉरर कॉमेड फिल्म 'स्त्री' की सक्सेस के बाद साल 2024 में स्त्री 2 थिएटर्स में रिलीज हुई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी जैसी कई मंझे कलाकारों ने काम किया है.