Coolie Twitter Review: रजनीकांत का ताबड़तोड़ एक्शन, रोंगटे खड़े करने वाला BGM, लेकिन सेकंड हाफ लंबा और बोरिंग
Coolie एक स्टार-मच एंटरटेनर है. चाहे वो रजनीकांत का स्वैग हो, या Aamir Khan का सरप्राइज्ड कैमियो. लोकेश का डायरेक्शन हो या अनीरुद्ध का दमदार बैकग्राउंड स्कोर. हां कहानी थोड़ी खिंची महसूस हो सकती है.
रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कूली थिएटर्स में लग चुके हैं. यह फिल्म कूली की कहानी है, जिसमें रजनीकांत के सामने नागार्जुन विलने हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार था, जिसके बाद मूवी को लेकर फैंस ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. कूली में रजनीकांत वही करते हैं जो वे सबसे बेहतर करते हैं.
स्टाइल, स्वैग और स्क्रीन प्रेसेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. स्लो मोशन वॉक, धांसू डायलॉग्स और सिग्नेचर एक्शन देखकर थियेटर में सीटी और तालियां गूंजती हैं. चलिए जानते हैं कूली मूवी का रिव्यू.
मास कर्मशियल हिट
लोकेश कनागराज का डायरेक्शन इस फिल्म को एक विजुअल ट्रीट बनाता है. पुराने 'मसाला फिल्मों' का फ्लेवर आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. कैमरा वर्क और स्टंट कोरियोग्राफी IMAX स्केल पर फैंस को ग्रैंड एक्सपीरियंस देती है. इस फिल्म को एक फैन ने मास कमर्शियल हिट बताया है.
स्टारकास्ट की दमदार परफॉर्मेंस
श्रुति हासन एक्शन और इमोशन दोनों में ऑडिंयस को अपनी तरफ खींच लेती है. वहीं, नागार्जुन ने विलेन बनकर स्क्रीन पर जबरदस्त पकड़ दिखाई. आमिर खान का कैमियो छोटा मगर पावरफुल है. वह पूरी ऑडियंस को चौंका देता है. पूजा हेगड़े का “Monica” डांस नंबर अब इंटरनेट सेंसेशन है.
म्यूजिक और BGM – रोंगटे खड़े करने वाला
अनीरुद्ध का म्यूजिक फिल्म की जान है. चाहे एक्शन सीक्वेंस हो या इमोशनल सीन, उनका बैकग्राउंड स्कोर मूड को अगले लेवल तक ले जाता है. गाने भी खासकर “Monica” और “Coolie Anthem” खूब पसंद किए जा रहे हैं.
फिल्म की कमजोरियां
कूली फिल्म की कहानी सेकंड हाफ में कहानी लंबी हो जाती है. आपको लगेगा कि जान बूझकर खींचा जा रहा है और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्लाइमेक्स में क्या होगा. कुछ प्लॉट ट्विस्ट प्रेडिक्टेबल लगते हैं.





