Kannappa पर विवाद, फिल्म को लेकर नफरत फैलाने वालों की खैर नहीं, मेकर्स लेंगे लीगल एक्शन
फिल्म के निर्माताओं ने अपने बयान में इस बात पर भी जोर दिया कि ‘कन्नप्पा’ सिर्फ एक एंटरटेनिंग फिल्म नहीं, बल्कि भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का सम्मान है. लेकिन फिल्म की रिलीज से ठीक पहले, एक नया विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स द्वारा फिल्म के कलाकारों को ट्रोल किया गया, साथ ही बिना फिल्म देखे ‘कन्नप्पा’ को लेकर नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां सामने आईं.

साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विष्णु मांचू की मचअवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह एक माइथोलॉजिकल ड्रामा है जो भगवान शिव के अनन्य भक्त कन्नप्पा की अद्भुत आस्था, बलिदान और समर्पण की कथा को बड़े पर्दे पर लाने वाला प्रोजेक्ट है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है, खासकर इसलिए क्योंकि इस एपिक फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार स्वयं भगवान शिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनके अलावा, फिल्म में काजल अग्रवाल, प्रभास, मोहनलाल और कई अन्य दिग्गज कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं. यह पहला मौका है जब नार्थ और साउथ भारत के इतने बड़े सितारे एक साथ किसी धार्मिक-पौराणिक विषय पर आधारित फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
ग्लोबल लेवल पर रिलीज
लेकिन फिल्म की रिलीज से ठीक पहले, एक नया विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स द्वारा फिल्म के कलाकारों को ट्रोल किया गया, साथ ही बिना फिल्म देखे ‘कन्नप्पा’ को लेकर नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां सामने आईं. इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए फिल्म के निर्माताओं ने एक सख्त और स्पष्ट कानूनी नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 'कन्नप्पा' एक ऐसी फिल्म है जिसे सभी जरुरी कानूनी मंजूरी प्राप्त हैं और यह 27 जून, 2025 को ग्लोबल लेवल पर रिलीज की जा रही है. कोई भी आपत्तिजनक, गलत जानकारी पर आधारित या ट्रोलिंग करने वाली पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' यह आधिकारिक बयान फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर शेयर किया, जो कुछ ही घंटों में तेजी से वायरल हो गया और मीडिया की भी खास सुर्खियों में आ गया.
Public Caution Notice 🚨
Our film #Kannappa releases globally on June 27, 2025 with full lawful clearances. Misuse, distortion, or defamatory acts against the film or its stakeholders will be legally challenged.#Kannappa27thJune #KannappaMovie #HarHarMahadevॐ@themohanbabu… pic.twitter.com/li4xF1xLCA
— Kannappa The Movie (@kannappamovie) June 25, 2025
दर्शकों से प्रोड्यूसर की उम्मीद
फिल्म के निर्माताओं ने अपने बयान में इस बात पर भी जोर दिया कि ‘कन्नप्पा’ सिर्फ एक एंटरटेनिंग फिल्म नहीं, बल्कि भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का सम्मान है. उनके अनुसार, इस फिल्म को लम्बी रिसर्च और गहन ज़िम्मेदारी के साथ तैयार किया गया है ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान बना रहे. उन्होंने सभी दर्शकों और आलोचकों से अपील करते हुए कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि लोग पहले फिल्म को देखें, उसकी आत्मा और मैसेज को समझें और फिर राय बनाएं.'
शिव बने नजर आएंगे नजर
फिल्म की कहानी 'कन्नप्पा' नामक एक ऐसे भक्त पर आधारित है, जिसने अपने जीवन में भगवान शिव के प्रति जो अनन्य भक्ति और बलिदान दिखाया. अक्षय कुमार, जो आमतौर पर रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. वह 'ओएमजी' 2 में में भगवान् शिव का किरदार निभा चुके हैं, वह एक बार फिर इस भूमिका में नजर आएंगे.