Begin typing your search...

कुछ तो गड़बड़ है दया...6 साल बाद फिर से पर्दे पर होगी CID की वापसी, जानें कब ऑन एयर होगा शो

आज भी लोगों को CID शो के कैरेक्टर्स याद हैं. इनमें सबसे फेमस कैरेक्टर दया और एसीपी प्रद्युमन का था. अब इस शो के फैंस के लिए खुशखबरी है. जल्द ही यह शो टीवी पर दोबारा से ऑन एयर होगा. एक बार फिर से दया दरवाजों को तोड़ मुजरिमों को पकड़ेगा.

कुछ तो गड़बड़ है दया...6 साल बाद फिर से पर्दे पर होगी CID की वापसी, जानें कब ऑन एयर होगा शो
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Oct 2024 2:04 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि 90 के दशक में टीवी पर बेहतरीन शो आते थे. इनमें से एक है CID. यह शो 20 साल तक चला. अब इस शो के फैंस के लिए खुशखबरी है. शिवाजी साटम, उर्फ ​​एसीपी प्रद्युमन, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव नए सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देने वाले हैं. इस शो का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जिसे देख फैंस बेहद खुश हैं. सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शो की स्टार कास्ट नजर आ रही है. इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- 'अपने कैलेंडर मार्क कर लें - 26 अक्टूबर को होगा एक धमाकेदार प्रोमो ड्रॉप!'

6 साल बाद टीवी पर शो की वापसी को सुन फैंस सोशल मीडिया पर अपने इमोशन जाहिर कर रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा- "जिसका मुझे इंतज़ार था, वो घड़ी आ गई आखिरकार CID वापस आ गया है! वहीं, दूसरे यूजर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “इंडियन टेलीविजन का असली "ओजी" फिर से राज करने आ रहा है.” “#CID सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है और मैं इसे फिर से देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता!!


कब ऑन एयर होगा शो

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक CID की शूटिंग नवंबर के बीच में शुरू होगी. ऐसे में यह शो क्रिसमस के आसपास रिलीज किया जा सकता है. इस शो का पहला प्रोमो 26 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

CID के बारे में

21 जनवरी, 1998 को टीवी पर 'CID' शो आया था. इसके बाद कुछ ही समय में इस शो ने भारतीय घरों में अपनी जगह बना ली थी. CID में एसीपी प्रद्युमन और इंस्पेक्टर दया का किरदार सबसे ज्यादा फेमस था. 'CID' में कई टैलेंटेड एक्टर्स थे, जिनमें एसीपी प्रद्युमन के रूप में शिवाजी साटम, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत के रूप में आदित्य श्रीवास्तव और सीनियर इंस्पेक्टर दया के रूप में दयानंद शेट्टी शामिल थे.

अन्य कैरेक्टर्स में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक के रूप में दिनेश फडनीस, डॉ. आर. पी. सालुंके के रूप में नरेंद्र गुप्ता, सीनियर इंस्पेक्टर सचिन के रूप में ऋषिकेश पांडे, इंस्पेक्टर पूर्वी के रूप में अंशा सईद, सब-इंस्पेक्टर विवेक के रूप में विवेक मशरू और डॉ. तारिका के रूप में श्रद्धा मुसाले शामिल थे.

यह आइकॉनिक शो टीवी पर 20 साल तक चलने के बाद 'CID' 27 अक्टूबर, 2018 को बंद हो गया था. वहीं, इस शो को भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाली टीवी सीरीज के रूप में जाना जाता है, जिसके दौरान कुल 1,547 एपिसोड रिलीज हुए.


अगला लेख