इस एक्टर ने एक रात में साइन की थी 10 फिल्में, अगले दिन 9 प्रोड्यूसर ने मांगे पैसे
एक ऐसा एक्टर जिसे किसी दूसरे एक्टर की डेट्स न मिलने के कारण इंडस्ट्री में ब्रेक मिला. यह एक्टर पैसों के मामले में बेहद कंजूस भी है, जिसके किस्से पूरे बॉलीवुड में मशहूर है.

हाल ही में कपिल के शो पर गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. इस एपिसोड के दौरान 80 और 90 के दशक के तीनों सितारों ने अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बहुत कुछ बताया है. इतना ही नहीं चंकी ने बताया कि कैसे उन्हें गोविंदा के कारण फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला ब्रेक मिला.
गोविंदा के पास कुछ फिल्मों के डेट्स नहीं थे. जिसके कारण उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला. वहीं, इस दौरान शक्ति कपूर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि शक्ति कपूर के कारण उन्हें एक दिन में दस फिल्में मिली थी. चलिए जानते हैं क्या है किस्सा.
1 रात में की दस फिल्में साइन
चंकी पांडे ने बताया कि एक बार शक्ति कपूर उन्हें एक पार्टी में लेकर गए थे. जहां उन्होंने चंकी पांडे को सारे फिल्म प्रोड्यूसर को यह कहकर मुझसे मिलवाया था कि वह एक बड़ा स्टार बनने वाला हैं.इसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर ने सारे पैसे निकालकर एक्टर को दे दिए थे. इतना ही नहीं, उस समय चंकी पांडे ने करीब दस फिल्में साइन कीं थी, लेकिन फिर 9 प्रोड्यूसर्स ने उनसे पैसे वापस ले लिए थे. वहीं, चंकी ने सिर्फ एक फिल्म में काम किया था.
सलमान खान के नाम पर की ठग्गी
शक्ति कपूर ने चंकी पांडे की चतुराई के बारे में एक और मजेदार किस्सा सुनाया. इस शो के दौरान उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, जिसमें चंकी ने सलमान खान को धोखा दिया था. शक्ति कपूर ने बताया एक गारमेंट स्टोर का मालिक सलमान का बड़ा फैन था. उन्होंने चंकी से कहा था कि ‘सलमान को जो भी कपड़े पसंद हों, वे सब ले सकते हैं. इस पर चंकी ने सलमान को कहा कि एक गारमेंट स्टोर है, आपको यह बहुत पसंद आएगा. इसलिए वह सलमान को वहां ले गया.
स्पॉन्सर ने दिए थे चंकी को मोटी रकम
चंकी सलमान को स्टोर पर ले गए और सलमान ने कुछ कपड़े खरीदे. अब जब सलमान पैसे देने लगे, तो उन्होंने कहा कि यह फ्री है. जैसे ही सलमान स्टोर से चले गए तुरंत दूसरा स्पॉन्सर ने चंकी के पास आया और उन्हें नोटों के दो बंडल थमाते हुए कहा कि अगर आप सलमान को मेरे स्टोर पर लेकर आएंगे, तो मैं आपको पैसे दूंगा.