Begin typing your search...

Chunky Panday का लोअर स्टेज करियर देख Bhavna Pandey का परिवार था शादी के खिलाफ

चंकी पांडे से शादी करने के बाद भावना पांडे को अचानक चमक-दमक की दुनिया से इंट्रो हुआ. जिसके बाद उनके दिमाग में एक अलग ही तरह की इनसिक्योरिटी चलने लगी. हालांकि उनके माता-पिता चंकी से शादी करने के उनके फैसले के खिलाफ थे.

Chunky Panday का लोअर स्टेज करियर देख Bhavna Pandey का परिवार था शादी के खिलाफ
X
( Image Source:  Instagram : bhavanapandey )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Nov 2024 9:13 PM

भावना पांडे (Bhavna Pandey) जो इन दिनों नेटफ्लिक्स के शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से खूब सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में उन्होंने बताया है कि उनका परिवार चंकी पांडे से शादी के खिलाफ था. भावना ने बताया कि कैसे उन्हें उनके पिता उनसे सख्ती से कहा था कि चंकी का करियर ग्राफ बहुत डाउन है इस मुझे उससे शादी नहीं करनी चाहिए.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में भावना ने एक एक्टर से शादी करने के बाद असुरक्षित महसूस करने की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा, 'हमारे साथ चीजें वास्तव में तेजी से आगे बढ़ीं. जब मेरी चंकी से शादी हुई तो मेरे मन में कुछ असुरक्षाएं थीं क्योंकि मैंने उन्हें केवल उनके माहौल से बाहर ही देखा था. सीमित कॉल और उड़ानों के कारण मैं उनके साथ पूरी तरह से नहीं रह पाई थी. इसलिए जब मैं यहां आई तो मैं असुरक्षाओं से गुजरा क्योंकि मैं अचानक एक ऐसी लोगों में आ गई जो सुंदर और सफल लोगों से भरी थी. लेकिन मैं भी चाहती थी कि चंकी को अपनी पत्नी पर गर्व हो.'

यह पूरी तरह से प्लानिंग में नहीं था

भावना ने बताया कि किसी व्यक्ति में असुरक्षा का लेवल इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका पार्टनर आपके साथ कैसा व्यवहार करता है और आपको कैसा महसूस कराता है. मेरे मामले में, चंकी ने मुझे बेहद कम्फर्ट महसूस कराया. यह वह समय भी था जब वह अपने करियर के सबसे लोवर स्टेज में थे इसलिए वह बाहर शूट में होते थें और मैं घर को सपोर्ट करती थी.' यह याद करते हुए कि अनन्या का जन्म हमारी शादी के ठीक नौ महीने और सोलह दिन बाद हुआ था. भावना ने कहा, 'यह पूरी तरह से प्लानिंग में नहीं था. चीजें बहुत तेजी से हुईं. इसलिए एक असुरक्षित पत्नी और सफल पति बनने के बजाय, हम एक बच्ची के माता-पिता बन गए. लेकिन चंकी ने मुझे सिखाया कि मुझे किसी भी चीज से डरने की जरूरत नहीं है.'

तय कर लिया था चंकी से शादी करूंगी

भावना ने शेयर किया कि चंकी के पास उस समय ज्यादा काम नहीं होने के कारण एकमात्र उम्मीद की किरण यह थी कि उन्हें एक साथ अधिक समय बिताने का मौका मिला, जिससे उनका रिश्ता मजबूत हो गया. भावना ने अपने बच्चों के साथ दोस्ताना रिश्ता रखने के महत्व के बारे में भी बात की क्योंकि वह अपने माता-पिता से बेहद डरी हुई थीं. उन्होंने याद करते हुए कहा, 'मुझे अभी भी याद है, मेरे पास चंकी के साथ अपने रिश्ते के बारे में अपने पिता को बताने की हिम्मत नहीं थी. मैंने सबसे पहले अपनी मां को बताया. मैंने उनसे कहा, 'मैं चंकी पांडे से शादी करना चाहती हूं. ये सुनते ही मेरे पिता ने मुझसे सख्ती से कहा, 'तुम चंकी पांडे से शादी नहीं कर सकती. वह एक एक्टर हैं और हम इंडस्ट्री से नहीं हैं. हम उस दुनिया को नहीं जानते. मुंबई जाने के बाद आपके करियर का क्या होगा?' और मैंने उससे कहा, 'नहीं, मैं उसी से शादी करूंगी मैंने तय कर लिया कि मुझे चंकी से शादी करनी है और मैंने अपने पिता की बात नहीं मानी. आज चंकी और मेरे पिता के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है, लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि चीजें अच्छी रहीं.'

अगला लेख