Begin typing your search...

'छम्मक छल्लो' फेम Akon ने 29वीं वेडिंग एनिवर्सरी से पहले फाइल किया तलाक!सिंगर की है कई बीवियां और 9 बच्चे

शादी के लगभग 29 साल पूरे होने से पहले ही टोमेका और एकॉन की जोड़ी टूटने की कगार पर पहुंच गई है. तलाक की यह अर्जी सिर्फ एक रिश्ते का अंत नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स की निजी जिंदगी की परतें भी खोलती है, जिसने हमेशा परिवार, संस्कृति और बच्चों की परवरिश को प्राथमिकता देने की बात कही है.

छम्मक छल्लो फेम Akon ने 29वीं वेडिंग एनिवर्सरी से पहले फाइल किया तलाक!सिंगर की है कई बीवियां और 9 बच्चे
X
( Image Source:  Instagram : akon )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Sept 2025 12:08 PM

अपनी 29वीं शादी की सालगिरह से कुछ ही दिन पहले, मशहूर अमेरिकी सिंगर एकॉन की पत्नी टोमेका थियम ने शादी खत्म करने का बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टोमेका ने हाल ही में कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है. पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया कि तलाक की अर्जी में टोमेका ने आपसी मतभेदों' को वजह बताया है. हालांकि, उन्होंने अलग होने की सही तारीख का जिक्र नहीं किया और उसे 'TBD' यानी निर्धारित होना बाकी लिखा है.

अर्जी में यह भी बताया गया कि दोनों की एक बच्चा है. 17 साल की बेटी जर्नी (Journey)। टोमेका ने जर्नी की संयुक्त कानूनी हिरासत और फिजिकल कस्टडी की मांग की है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि एकॉन को बेटी से मिलने का पूरा अधिकार दिया जाए. इतना ही नहीं, टोमेका ने अदालत से अनुरोध किया है कि उन्हें जीवनसाथी के भरण-पोषण (Spousal Support) का अधिकार दिया जाए, लेकिन सींग एकॉन को कोई भी वैवाहिक भरण-पोषण न दिया जाए.

एकॉन की हैं कई पत्नियां और 9 बच्चे

52 साल के एकॉन दुनिया भर में अपने गानों के लिए मशहूर हैं. बॉलीवुड में उन्होंने 2011 में शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' के लिए सुपरहिट गाने 'छम्मक छल्लो' और 'क्रिमिनल' गाकर भारतीय दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की थी. एकॉन हमेशा से अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहे हैं. उन्होंने कई बार सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वे बहुविवाह (Polygamy) में विश्वास करते हैं. साल 2022 के एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उनके नौ बच्चे हैं और उनकी कई पत्नियां हैं. साल 2023 में सिगंरअमिरर ने दावा किया था कि वह एकॉन की चार पत्नियों में से एक हैं. इस बारे में पूछे जाने पर एकॉन ने कहा था, 'बहुविवाह (Polygamy) हमारी संस्कृति का हिस्सा है. अफ्रीकी परंपराओं में यह बिल्कुल सामान्य बात है. पश्चिमी देशों में जाकर भी हमने अपनी संस्कृति को छोड़ा नहीं है. पश्चिमी दुनिया ने अपने नियम तो बना लिए, लेकिन उन्होंने इंसानी स्वभाव और प्रकृति को ध्यान में नहीं रखा.'

पिता और पति के तौर पर एकॉन

एकॉन ने हमेशा यह भी कहा है कि वह अपने बच्चों के लिए मौजूद रहते हैं और उन्हें जिम्मेदार बनाना ही उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. उनका कहना था, 'मेरे नौ बच्चों की परवरिश करना, उन्हें समझदार बनाना और उनकी माताओं की रक्षा करना ही मेरा असली काम है. मेरा काम यह नहीं है कि मैं हमेशा उनके साथ छुट्टियां मनाऊं या हर वक्त गाने गाता रहूं. लेकिन जब भी समय मिलता है, मैं उनसे प्यार जताने में बिल्कुल पीछे नहीं हटता. फेसटाइम जैसे साधन मुझे रोजाना अपने बच्चों के करीब रहने का मौका देते हैं.'

अगला लेख