Begin typing your search...

बिना सेक्स के रोल मिलना....Abhishek Banerjee का बड़ा बयान, अपनी कास्टिंग कंपनी का बताया सबसे स्ट्रिक्ट रूल

अभिषेक ने बताया कि उनकी कंपनी ने हमेशा टैलेंट यानी कलाकार की रियल टैलेंट को सबसे ऊपर रखा है. उनके ऑफिस का सबसे स्ट्रिक्ट रूल यही था कि किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस से काम की बात सिर्फ़ ऑफिस में ही होगी.

बिना सेक्स के रोल मिलना....Abhishek Banerjee का बड़ा बयान, अपनी कास्टिंग कंपनी का बताया सबसे स्ट्रिक्ट रूल
X
( Image Source:  Instagram : nowitsabhi )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Sept 2025 10:59 AM

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा कई सालों से लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा है. बहुत से एक्टर्स और खासकर एक्ट्रेसेज़ इस पर खुलकर बोल चुकी हैं कि कैसे इंडस्ट्री में काम दिलाने के नाम पर ग़लत समझौते करने के लिए दबाव बनाया जाता था. अब एक्टर अभिषेक बनर्जी, जो न सिर्फ़ एक्टिंग करते हैं बल्कि अपनी खुद की कास्टिंग कंपनी भी चलाते हैं, उन्होंने मिड डे के साथ इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ़ कहा कि पहले बॉलीवुड में रोल पाने के लिए 'सेक्स' की मांग करना आम बात थी, लेकिन #MeToo आंदोलन के बाद हालात बदल गए हैं.

अभिषेक ने बताया कि उनकी कंपनी ने हमेशा टैलेंट यानी कलाकार की रियल टैलेंट को सबसे ऊपर रखा है. उनके ऑफिस का सबसे स्ट्रिक्ट रूल यही था कि किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस से काम की बात सिर्फ़ ऑफिस में ही होगी. अगर कोई कास्टिंग डायरेक्टर किसी एक्टर से ऑफिस के बाहर, जैसे किसी कॉफी शॉप या डिनर पर मिलता है, तो उसे तुरंत नौकरी से निकाल दिया जाता था क्योंकि ऐसा करना कास्टिंग के प्रोफेशनल नियमों के ख़िलाफ़ था.

'अब वे ज्यादा समझदार हो गई हैं'

उन्होंने बताया कि 'मीटू आंदोलन' के बाद लोगों की सोच में थोड़ा बदलाव आया. पहले कास्टिंग के लिए कॉफी शॉप या डिनर पर बुलाना बहुत आम था. लेकिन अब यह ट्रेंड धीरे-धीरे ख़त्म हो रहा है. उनकी महिला सहकर्मियों ने भी इस बात को महसूस किया कि अब एक्ट्रेसेज़ ज़्यादा जागरूक और समझदार हो गई हैं. अभिषेक ने एक और दिलचस्प बात शेयर की. उन्होंने बताया कि कई बार जब उनकी कंपनी में किसी को रोल मिल जाता था और वो देखता कि यहां किसी तरह का 'फेवर' या 'फ्लर्टिंग' नहीं हुआ, तो वे एक्टर्स हैरान रह जाते थे, क्योंकि दूसरी जगहों पर ऐसा इतना आम था कि उन्हें लगता था कि बिना ऐसे समझौते के काम मिलना नामुमकिन है.

टैलेंट पर रोल मिलना चाहिए

उन्होंने कहा, 'मुझे आज भी याद है जब मैं कास्टिंग करता था, तो कई लोग पूछते थे, ‘अब क्या आगे कुछ और?’ और मैं हैरान होकर कहता था – ‘क्या मतलब? तुम एक शानदार एक्टर हो, तुम्हें टैलेंट की वजह से रोल मिला है. बस इसी वजह से. इसके पीछे कोई और शर्त नहीं है.' अभिषेक ने ज़ोर देकर कहा कि उन्होंने हमेशा अपने काम को साफ़-सुथरे तरीके से किया और यह सुनिश्चित किया कि उनकी कंपनी में कभी भी कास्टिंग काउच जैसी हरकतें न हों.

bollywood
अगला लेख