Begin typing your search...

शिल्पा शेट्टी से लेकर राजेश खन्ना तक, ये सितारे कर चुके हैं अपने फैंस से शादी

न उम्र की सीमा हो न जन्मों का हो बंधन.. यह बात जगजीत सिंह कह गए थे. प्यार किसी से भी हो सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड सेलेब के साथ. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने फैंस से शादी रचाई है.

शिल्पा शेट्टी से लेकर राजेश खन्ना तक, ये सितारे कर चुके हैं अपने फैंस से शादी
X
( Image Source:  Instagram/theshilpashetty )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 10 Feb 2025 7:50 PM

यह बात एकदम सच है कि प्यार कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. खासतौर पर बॉलीवुड सेलेब्स पर यह बात एकदम सटीक बैठती है. बॉलीवुड सेलेब्स के पास बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग होती है और वे अक्सर ऐसे लोगों से मिलते रहते हैं जो उन्हें पसंद करते हैं.

लेकिन कौन इमैजिन कर सकता है कि फैन्स की इतनी बड़ी लिस्ट के बीच किसी को हमसफर मिल जाए? खैर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपने फैंस से शादी रचाई.

राजेश खन्ना

राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला स्टार कहा जाता है. काका की एक्टिंग और सुंदरता पर लाखों लड़कियां फिदा थीं. राजेश खन्ना की दीवानगी के चर्चे चारों ओर फेमस थे. डिंपल कपाड़िया उनकी सबसे बड़ी फैन थी. राजेश खन्ना ने उनसे शादी करने का फैसला किया था. महज 16 साल की उम्र में डिंपल ने काका से शादी रचाई थी.

दिलीप कुमार

दिलीप कुमार को भला कौन नहीं जानता है. वह भले ही आज इस दुनिया में न हो, लेकिन उनकी डैशिंग पर्सनैलिटी और दमदार एक्टिंग आज भी लोगों को याद है. दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक थी. दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को इंप्रेस किया था. सायरा बानो दिलीप कुमार की फैन थीं और उन्होंने अपने सपनों के राज कुमार से शादी भी की.

जीतेंद्र

जीतेंद्र और शोभा बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. शोभा ब्रिटिश एयरलाइन एयर होस्टेस थीं, जिनका दिल जीतेंद्र पर फिदा था. दोनों ने अक्टूबर 1974 में शादी की. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं.

मुमताज

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में मुमताज का नाम भी शामिल है. दुनिया भर में उनके फैंस थे. इनमें मयूर माधवानी भी शामिल हैं. मयूर मुमताज के बेहद बड़े फैन थे और उन्होंने मुमताज का दिल भी जीत लिया. इसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और फिर कपल ने साल 1974 में शादी रचा ली.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग और हॉटनेस से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. शिल्पा के कई फीमेल फैन्स हैं, जो उनके दीवाने हैं. ब्रिटिश-इंडियन बिजनेस मैन राज कुंद्रा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. राज शिल्पा को बेहद चाहते थे. इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और फिर बात शादी तक पहुंच गई.

अगला लेख