Begin typing your search...

मिस्कैरेज के बाद अब दोबारा बीमार हुईं Cardi B, ONE Musicfest कॉन्सर्ट किया कैंसिल

Cardi B की पर्सनल लाइफ में कई प्रॉब्लम चल रही हैं. पिछले महीने मिस्कैरेज के बाद अब मेडिकल इमरजेंसी के कारण वह अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, उन्होंने अपने पति को गंदा इंसान बताया था. हेल्थ के कारण कार्डी बी ने ONE Musicfest कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है.

मिस्कैरेज के बाद अब दोबारा बीमार हुईं Cardi B, ONE Musicfest कॉन्सर्ट किया कैंसिल
X
( Image Source:  Instagram/imcardib )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Oct 2024 3:06 PM IST

कार्डी बी की तबियत फिर से खराब हो गई है. अब रैपर ने मेडिकल इमरजेंसी के कारण अपना ONE Musicfest कॉन्सर्ट कैसिंल कर दिया है. इसके कारण उनके फैंस परेशान और निराश हो गए हैं. पिछले महीने चोट लगने के कारण उनका मिस्कैरेज हुआ था. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पति ऑफसेट के साथ तलाक पर कहा था कि वह गंदा इंसान कहा था.

WAP सिंगर ने 23 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपनी हालिया हेल्थ प्रॉब्लम के बारे में बताया. कार्डी बी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा "मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है, लेकिन मैं पिछले कुछ दिनों से एक मेडिकल इमरजेंसी से उबरने के लिए अस्पताल में हूं और मैं ONE म्यूजिक फेस्ट में परफॉर्म नहीं कर पाऊंगी." कार्डी बी ने परफॉर्म न करने पर दुख जताते हुए कहा-"समझने के लिए थैंक्यू और मैं जल्द ही बेहतर और मजबूत होकर वापस आऊंगी. चिंता मत करो. आप सभी को प्यार."

ऑर्गेनाइजर ने भी किया स्टेटमेंट रिलीज

इस अपडेट के बाद म्यूजिक फेस्ट के ऑर्गेनाइजर ने एक स्टेटमेंट रिलीज किया, जिसमें कहा गया, "अरे #OMFFam! दुर्भाग्य से, @iamcardib ने बताया की है कि वह चल रहे हेल्थ प्रॉब्लम के काराण इस साल हमारे साथ जुड़ नहीं पाएंगी. " इसके आगे उन्होंने कहा कि वे एक्टिवली रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं. चलिए हम सभी उनके ठीक होने के लिए प्राथर्ना करें. ! हम इस देर से तारीख पर एक रिप्लेसमेंट खोजने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जल्द ही और जानकारी आएगी."

कॉन्सर्ट के बारे में जानकारी

Variety के मुताबिक,शनिवार को फैंटासिया, एरी लेनॉक्स, मेथड मैन और रेडमैन, यंग न्यूडी, लैरी जून और अन्य कलाकारों की मौजूदगी में कार्डी बी को स्टार-स्टडेड लाइनअप में शामिल होना था. फिर रविवार को विक्टोरिया मोनेट, ग्लोरिला, कीशिया कोल, सेक्सी रेड आदि जैसे कलाकार शो में लीड रोल प्ले करने वाले थे.

अगला लेख