सेंसर बोर्ड को बॉम्बे हाईकोर्ट की फटकार, कहा- फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर हफ्ते भर में लें फैसला
कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस फिल्म को कंगना रनौत प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म जनता को पसंद आएगी या नहीं.

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर एक अच्छी खबर आई है. 19 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से फिल्म को जल्द से जल्द सर्टिफिकेट देने पर फैसला लेने को कहा है.इस मामले पर अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी.
फिल्म रिलीज होने से कुछ दिन पहले इमरजेंसी के प्रोड्यूसर्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी फिल्म के लिए सर्टिफिकेशन की मांग की थी. अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि वह सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट देने का निर्देश नहीं दे सकता, क्योंकि यह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले का खंडन करेगा.
सिखों की छवि खराब करने का आरोप
एमपी कोर्ट ने सीबीएफसी को सिख समूहों के प्रतिनिधित्व को सुनने का निर्देश दिया, जिन्होंने उसके समक्ष याचिका दायर की थी. इस हफ्ते की शुरुआत में चंडीगढ़ की कोर्ट ने कंगना की अपकमिंग फिल्म में सिख लोगों की इमेज खराब करने का आरोप लगाते हुए कंप्लेंट नोटिस दिया है. रिस्पॉन्डेंट को 5 दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है.
फिल्म इमरजेंसी के बारे में
कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म उस समय की कहानी बताएगी, जब इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था. इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और सतीश कौशिक लीडर रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म ज़ी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
कंगना वर्कफ्रंट
कंगना रनौत एक्टर होने के साथ-साथ अब फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं . वह हिंदी सिनेमा में अपनी बेबाकी और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. कंगना रनौत ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में फिल्म "गैंगस्टर" से की थी. यह फिल्म जनता को पसंद आई थी. इस फिल्म के बाद कंगना ने कई हिट फिल्में जैसे फैशन, क्वीन,पंगा, और "मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी" में काम किया है. कंगना को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए कई नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिले हैं. वे अपनी स्पष्ट राय और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी कई बार विवादों में भी शामिल होने की खबरें आई हैं, लेकिन वे हमेशा अपनी बात कहने से नहीं हिचकिचातीं. फिल्मों के साथ-साथ कंगना ने अब राजनीति में भी कदम रख लिया है.