अपने पति के लिए ये एक्ट्रेस नहीं रखती हैं करवा चौथ का व्रत, ये है कारण
सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत खास होता है. यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. आज देश की महिलाएं करवा चौथ के त्योहार के रंग में रंगा है. इसमें बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी शामिल हैं. आज सोनाक्षी से लेकर रकुल प्रीत का पहला करवा चौथ का व्रत होगा.

आज करवा चौथ है. फिल्मों में भी करवा चौथ के व्रत को फिल्माया गया है. आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक व्रत रखती हैं. हर साल शिल्पा शेट्टी से लेकर कैटरीना कैफ तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. लेकिन, दूसरी ओर इंडस्ट्री की कुछ हसीनाएं है, जो यह व्रत नहीं रखती हैं. आइए जानते हैं कौन-सी हैं ये एक्ट्रेस और व्रत न रखने का कारण.
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं. करीना ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से साल 2012 में शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. करीना को करवा चौथ के व्रत का समझ नहीं आता है. इस कारण से सैफ के लिए यह व्रत नहीं रखती हैं. एक्ट्रेस की मानें, तो उन्हें अपना प्यार जताने के लिए किसी व्रत की जरूरत नहीं है.
दीपिका पादुकोण
आज करवा चौथ का त्योहार है. ऐसे में बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हनों ने व्रत रखा है. इनमें सोनाक्षी सिन्हा से लेकर रकुल तक शामिल हैं. दूसरी ओर ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने करवा चौथ का व्रत नहीं रखा है. इनमें न्यू मॉम दीपिका पादुकोण का नाम शामिल हैं. दीपिका ने साल 2018 में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से शादी रचाई थी. हालांकि, वे भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं. इसका कारण पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा कि वे प्यार के लिए व्रत रखने जैसी बातों पर भरोसा नहीं करती हैं. साथ ही, उनका मानना है कि व्रत के बजाय एक-दूसरे का हर कदम पर साथ निभाने से रिश्ते में प्यार बढ़ता है.
ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. ट्विंकल अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार रखती हैं. ऐसे में करवा चौथ के व्रत न रखने के बारे में उन्होंने कहा कि किसी के भूखे रहने से दूसरे इंसान की उम्र बढ़ नहीं सकती है. इस कारण से ट्विंकल अक्षय कपमार के लिए व्रत नहीं रखती हैं.
सोनम कपूर
अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं. उन्होंने खुद शादी के बाद खुलासा किया था कि वे अपने पति आनंद आहूजा के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं, लेकिन वे इस व्रत के दौरान होने वाली तैयारियों में जरूर हिस्सा लेती हैं, क्योंकि उन्हें सजना-संवरना, मेहंदी लगाना और खाना-पीना पसंद है.