Begin typing your search...

बिग बॉस कन्नड़ के सेट पर लगा ताला, कंटेस्टेंट्स को निकाला गया बाहर; आखिर किस वजह से KSPCB ने की कार्रवाई

कर्नाटक के बिदादी में बिग बॉस कन्नड़ के सेट को KSPCB ने पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर सील कर दिया. कंटेस्टेंट्स को बाहर निकाला गया और शूटिंग स्थगित. ठोस कचरा, STP की खराब स्थिति और डीजल जेनरेटर के उल्लंघन के कारण प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया.

बिग बॉस कन्नड़ के सेट पर लगा ताला, कंटेस्टेंट्स को निकाला गया बाहर; आखिर किस वजह से KSPCB ने की कार्रवाई
X
( Image Source:  X/ColorsKannada )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 8 Oct 2025 10:59 AM

कर्नाटक के बिदादी, रामनगर जिले में लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस कन्नड़ के सेट पर अचानक कार्रवाई हुई. स्थानीय प्रशासन और कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (KSPCB) ने पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में सेट को सील कर दिया. सभी कंटेस्टेंट्स को सेट से बाहर निकाल दिया गया और शूटिंग तत्काल रोकी गई.

KSPCB ने वेल्स स्टूडियो एंटरटेनमेंट को नोटिस जारी किया था. बोर्ड के अनुसार, स्टूडियो ग्रीन कैटेगरी के तहत मनोरंजन पार्क के रूप में संचालित हो रहा है, लेकिन उसके पास आवश्यक वैध लाइसेंस नहीं था. इसके चलते स्टूडियो ने कचरे और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के पानी का अनियंत्रित निपटान किया, जिससे आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा था.

निरीक्षण में उजागर हुई गंभीर खामियां

BSPCB की टीम ने निरीक्षण के दौरान कई खतरनाक उल्लंघन पाए. ठोस कचरे का कोई व्यवस्थित निस्तारण नहीं था, प्लास्टिक और डिस्पोजेबल का ढेर लगा हुआ था. STP का संचालन ठीक से नहीं हो रहा था और अपशिष्ट जल प्रबंधन का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं था. इसके अलावा, दो डीजल जेनरेटर सेट (625 kVA और 500 kVA) पर्यावरण मानकों का उल्लंघन कर रहे थे.

मंत्री ईश्वर खांद्रे की चेतावनी

कर्नाटक के वन, पर्यावरण और पारिस्थितिकी मंत्री ईश्वर खांद्रे ने कहा कि स्टूडियो को मार्च 2024 में नोटिस दिया गया था, लेकिन उसकी अनदेखी की गई. मंत्री ने सख्त लहजे में कहा, “कानून से ऊपर कोई नहीं है. स्टूडियो ने वाटर एक्ट और एयर एक्ट के तहत आवश्यक लाइसेंस नहीं लिए हैं.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्टूडियो कोर्ट में अपील कर सकता है, लेकिन कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी.

शो के भविष्य पर संकट

बिग बॉस कन्नड़ का बारहवां सीजन एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा अधिग्रहित बनिजय एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में चल रहा था. KSPCB की कार्रवाई के बाद शो की शूटिंग और प्रसारण पर बड़ा संकट मंडरा गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि स्टूडियो आवश्यक लाइसेंस नहीं दिलाता है तो इस सीजन को स्थगित करना पड़ सकता है.

कंटेस्टेंट्स और टीम पर असर

कंटेस्टेंट्स को सेट से बाहर निकाल दिया गया और उन्हें अस्थायी रूप से अलग-थलग रखा गया. तकनीकी और प्रोडक्शन टीम भी सुरक्षा के कारण बाहर निकाली गई. इससे शो के निर्माण में अनिश्चितता पैदा हो गई है और शूटिंग शेड्यूल पर बड़ा असर पड़ा है.

स्थानीय प्रशासन की भूमिका

स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि कैसे लंबे समय तक बिना लाइसेंस के स्टूडियो संचालन जारी रह सका. कई विश्लेषक मानते हैं कि यह मामला केवल पर्यावरणीय उल्लंघन का नहीं है, बल्कि बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी और प्रशासनिक चूक का उदाहरण है.

कानून और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का टकराव

यह घटना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और कानून के बीच टकराव की गंभीर मिसाल है. शो के प्रोड्यूसर्स को अब न केवल कानूनी लाइसेंस लेना होगा बल्कि पर्यावरण मानकों का सख्ती से पालन भी करना होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि यह कार्रवाई अन्य बड़े मनोरंजन प्रोजेक्ट्स के लिए चेतावनी भी साबित होगी.

bigg boss 19
अगला लेख