Bigg Boss 19 : घर से बाहर होंगे Amaal Malik, सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर कर लिखा- बस बहुत हो गया
फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बचाने के लिए दिन-रात वोटिंग कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक और बड़ी ख़बर ने सभी का ध्यान खींच लिया है और वो ख़बर है अमाल मलिक के बारे में!. ऐसी अफवाहें ज़ोरों पर हैं कि अमाल मलिक स्वास्थ्य कारणों से शो से कुछ समय के लिए बाहर जा सकते हैं.
'बिग बॉस 19' के मेकर्स इस बार घर के अंदर ड्रामा को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हर दिन नए ट्विस्ट, नए मोड़ और नए सरप्राइज आ रहे हैं, जिससे शो देखना और भी मज़ेदार और रोमांचक हो गया है. दर्शक हर पल कुछ नया होने की उम्मीद में टीवी से चिपके रहते हैं. अभी तो सबकी नज़रें इस हफ़्ते के एलिमिनेशन राउंड पर टिकी हुई हैं, क्योंकि चार कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, बसीर अली और नेहल चुडासमा घर से बाहर होने की कगार पर खड़े हैं. इन चारों में से कौन बेघर होगा, इसको लेकर पहले से ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है.
फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बचाने के लिए दिन-रात वोटिंग कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक और बड़ी ख़बर ने सभी का ध्यान खींच लिया है और वो ख़बर है अमाल मलिक के बारे में!. ऐसी अफवाहें ज़ोरों पर हैं कि अमाल मलिक स्वास्थ्य कारणों से शो से कुछ समय के लिए बाहर जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही, जिसकी वजह से मेकर्स उन्हें घर से अस्थायी रूप से बाहर निकाल सकते हैं. हालांकि, अभी तक बिग बॉस के मेकर्स या चैनल की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सिर्फ़ यही पता चल रहा है कि अमाल कुछ दिनों या शायद एक हफ़्ते के लिए घर से बाहर रह सकते हैं, उनकी वापसी कब होगी, ये अभी साफ नहीं है.
एक और चौंकाने वाला ट्विस्ट!
एलिमिनेशन का सस्पेंस तो वैसे भी हवा में है, लेकिन अब सूत्र बता रहे हैं कि इस हफ़्ते के एलिमिनेशन के बाद एक और बड़ा धमाका होने वाला है. घर का सबसे मज़बूत कंटेस्टेंट, जिसे कोई बाहर होता नहीं देखना चाहता, उसे अचानक बाहर निकाला जा सकता है लेकिन चौंकिए मत! वो सीधे घर से बाहर नहीं जाएगा, बल्कि उसे एक सीक्रेट रूम में भेज दिया जाएगा. वहां से वो घर की सारी एक्टिविटी देख सकेगा, लेकिन कोई नहीं जान पाएगा कि वो अभी भी खेल में है और सबसे मज़ेदार बात? अगले हफ़्ते अमाल मलिक उसी सीक्रेट रूम में उस कंटेस्टेंट के साथ शामिल हो सकते हैं! यानी दोनों मिलकर नई रणनीति बना सकते हैं, पुरानी बातों का बदला ले सकते हैं, या फिर घरवालों को हैरान कर सकते हैं. ये ट्विस्ट शो को और भी अनप्रेडिक्टेबल बना देगा.
अब बहुत हो गया है
वहीं अमाल मलिक के एक्स हैंडल पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया गया है जिसपर लिखा है, 'बहुत हो गया.. अब बस... मिलते हैं 28 अक्टूबर... म्यूजिक ही हमारी असली डेस्टिनी है ने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया. इंटरनेट पर चर्चा तेजी से बढ़ रही है: क्या अमाल बिग बॉस 19 से बाहर निकलने वाले हैं?. इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में अमाल के फैंस का रिएक्शन देखने को मिला है. कुछ लोग उनके एग्जिट करने से खुश हैं, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें शो से बाहर होने के बजाए शांति से आगे बढ़ने को कहा है.
बिग बॉस 19 ड्रामा का खज़ाना
बिग बॉस हमेशा से अपने सरप्राइज़ के लिए मशहूर रहा है, और इस सीज़न में तो मेकर्स ने जैसे ठान लिया है कि दर्शकों को एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देंगे. दोस्ती टूट रही है, दुश्मनी बढ़ रही है, गठबंधन बन रहे हैं और टूट रहे हैं. हर कोई ट्रॉफी की दौड़ में लगा है, और कोई भी किसी पर भरोसा नहीं करना चाहता. अमाल मलिक की अस्थायी अनुपस्थिति और सीक्रेट रूम का नया ट्विस्ट आने वाले एपिसोड को और भी धमाकेदार बनाने वाला है. नेहल चुडासमा, गौरव खन्ना, बसीर अली और प्रणीत मोरे में से कौन बचेगा? कौन जाएगा? और सबसे बड़ा सवाल है.





