Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी को मिली टाइम गॉड की पावर, इस कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाएंगे
दिग्विजय के नए टाइम ऑफ गॉड बनने के बाद घर में बवाल मचना शुरू हो गया है. विवियन और अविनाश ने उनके खिलाफ बगावत शुरू कर दी है. इस दौरान दिग्विजय को एक स्पेशल पावर मिली है, जिसमें किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर होने से बचा सकते हैं.

बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होती है. अक्सर घरवाले एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आते हैं. विवियन के बाद रजत को टाइम गॉड की पावर मिली. टाइम ऑफ गॉड के लिए बिग बॉस ने एक जेल में सभी लड़कों को कैद किया था. साथ ही, कंटेस्टेंट का एक हाथ बंधा हुआ था. ऐसे में बाकि घरवालों को मेल कंटेस्टेंट्स को परेशान करना था. वहीं, जो कंटेस्टेंट लंबे समय तक जेल में रहेगा, वही जीत जाएगा. इस दौरान जहां एक तरफ एलिस कौशिक और ईशा सिंह करण पर बर्फ डालती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, दूसरी कशिश ने अविनाश के फेवरेट जूते खराब कर दिए. इतना ही नहीं करण और अविनाश को टास्क से हटाने के लिए उनकी बॉडी पर वैक्सिंग की थी.
अब टास्क जीत वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय घर के नए टाइम गॉड बन गए हैं. अब दिग्विजय राठी घर पर राज करेंगे. जहां एक तरफ वह नए रूल्स बना रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा ने एलान कर दिया है कि वे रूल्स फॉलो नहीं करेंगे.
विवियन और अविनाश ने की बगावत
लेटेस्टे प्रोमो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जब तक वह टाइम गॉड रहेगा, मैं कोई काम नहीं करूंगा. मेरी ड्यूटी का नाम है मेरी मर्जी. वहीं, तजिंदर बग्गा के साथ बैठे अविनाश मिश्रा भी कहते हैं कि वह भी काम नहीं करेंगे और यह उनकी इच्छा है. इसके बाद विवियन खाने बनाते हैं, तो दिग्विजय उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.
इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है- टाइम गॉड दिग्विजय के राज में हो रहे हैं दंगे। देखिए #BiggBoss18, सोम-शुक्र रात 10 बजे और शनिवार-रविवार 9:30 बजे, सिर्फ #Colors और @officialjiocinema.
क्या कशिश को नॉमिनेशन से बचाएंगे दिग्विजय?
दूसरे प्रोमो में दिखाया गया है कि नए टाइम गॉड को बिग बॉस से स्पेशल पावर मिलती है. दिग्विजय कन्फेशन रूम में होते हैं, जहां बिग बॉस कहते हैं आज आपको एक मौका मिलेगा, जिसमें आप टाइमलाइन बदल सकते हैं. आप इस बार कशिश कपूर को नॉमिनेशन से सेफ कर सकते हैं.
वहीं, घर में तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई हैं. इनमें एडिन रोज, यामिनी और अदिति मिस्त्री शामिल हैं. अब देखना यह होगा कि क्या इन तीन फीमेल कंटेस्टेंट की एंट्री से घर में क्या बदलता है.