Begin typing your search...

Bigg Boss 18: आखिर Karan Veer Mehra क्यों कर रहे शो छोड़ने की बात?

इस हफ्ते घर में जमकर बवाल हुआ. जहां चुम के हाथों में टाइम गॉड की पावर देने के तुरंत बाद छिन ली गई. वहीं, दूसरी ओर सलमान ने कशिश के लव एंगल की पोल खोल दी. बता दें कि इस बार चाहत पांडे नॉमिनेशन से सेफ हैं.

Bigg Boss 18: आखिर Karan Veer Mehra क्यों कर रहे शो छोड़ने की बात?
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Dec 2024 5:27 PM IST

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि कैसे टाइम गॉड टास्क के दौरान करण वीर मेहरा और सारा अरफीन खान एक दूसरे से हाथापाई में उलझ गए. जब ​​विवियन डीसेना ने करण वीर से सारा के लिए उनके बिहेवियर के बारे में पूछा, तो एक्टर ने कहा कि अगर मेकर्स उन्हें कहें तो वह शो छोड़ने को तैयार हैं.

दरअसल टाइम गॉड के टास्क की रेस बाहर होने के बाद सारा चुम और अविनाश के साथ धक्का-मुक्की कर रही हैं. ऐसे में करण वीर बीच बचाव के लिए आए, जहां उन्होंने सारा पर हमला किया और उसे उनसे दूर धकेल दिया.

सारा ने की विवियन से बात

इसके बाद सारा ने विवियन से बताया कि उनके साथ क्या हुआ. ऐसे में विवियन ने करण वीर मेहरा से बात की. विवियन ने करणवीर से सारा से बात करने को कहा. हालांकि, सारा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोबारा विवियन ने करण वीर से इस पर सवाल किया. जहां उन्होंने कहा कि सारा बिग बॉस को बता सकती हैं कि उनके साथ क्या हुआ है.

आखिर करण क्यों छोड़ना चाहते हैं शो?

विवियन ने करणवीर से पूछा कि क्या सारा सच कह रही थी? इसके जवाब में करणवीर ने पूछा, "तू मुझे बोलने आया है या पूछने आया है?" विवियन ने करणवीर मेहरा से कहा कि वह उससे पूछ रहा था कि क्या उसने सारा को धक्का दिया? इस पर करण ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि विवियन उनसे सवाल पूछ रहे हैं बल्कि ऐसा समझ आ रहा है कि वह उन पर सारा के साथ गलत करने का आरोप लगा रहा था.

विवियन ने करणवीर से इस मामले पर अपना पॉइंट ऑफ व्यू रखने को कहा. करण वीर ने फिर कहा कि क्या तुम कोई इंस्पेक्टर हो कि मैं तुम्हें पीओवी सुनाऊं? इस पर करण वीर ने कहा कि कैसे हर कोई इस घटना पर अपनी राय व्यक्त कर रहा है. सभी को बिग बॉस से उन्हें शो से बाहर निकालने के लिए कहना चाहिए और मैं जाने के लिए तैयार हूं.

कौन-कौन हैं नॉमिनेट

इसी एपिसोड में बिग बॉस ने टाइम गॉड चुम दरांग को चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, सारा अरफीन खान और विवियन डीसेना में से एक कंटेस्टेंट को बचाने के लिए कहा. जहां चुम ने चाहत को नॉमिनेशन से बचाया. वहीं, इस हफ्ते रजत दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, सारा अरफीन खान और विवियन डीसेना घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं.

bigg boss 18
अगला लेख