Begin typing your search...

Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट को बचाने के लिए विवियन ने खुद को किया नॉमिनेट, साबित की अपनी दोस्ती

बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन के दौरान असली रिश्तों का पता चलता है. इस बार घर से बेघर होने के लिए 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं. वहीं, एलिस कौशिक नॉमिनेट हो चुकी है. अब देखना यह होगा कि क्या एलिस के जाने से विवियन गैंग पर कोई असर पड़ता है या नहीं?

Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट को बचाने के लिए विवियन ने खुद को किया नॉमिनेट, साबित की अपनी दोस्ती
X
( Image Source:  Instagram/viviandsena )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Nov 2024 9:09 AM IST

बिग बॉस के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क में दिलचस्प मोड़ आया, जहां कंटेस्टेंट्स को यह साबित करना था कि घर के अंदर उन्होंने जो रिश्ते बनाए थे, वे सच्चे थे या नहीं. इसके बाद उन्हें पार्टनर के तौर पर एक्टिविटी एरिया में भेजा गया और यह तय करना था कि कौन एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट होगा और कौन सेव होगा? जब बात विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर की आई, तो विवियन ने जिसका नाम लिया उससे बहुत कुछ साफ हो गया.

विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर ने बिग बॉस 18 के घर में शुरू से ही करीबी रिश्ता बना है. जैसे ही बिग बॉस ने उन्हें साथ भेजने का फैसला किय. शिल्पा ने ड्राइवर की सीट ले ली और विवियन की साइडकार में उनके बगल में बैठ गईं. इसके बाद शिल्पा ने खुद को नॉमिनेट करने के लिए कहने लगी.

विवियन ने शिल्पा को किया सेफ

इस पर विवियन ने पूछा कि पहले बताओ आपको क्यों लगता है आपको जाना चाहिए? शिल्पा ने जवाब दिया कि वह जो भी कारण बताएंगी, वह डीसेना को लॉजिकल नहीं लगेगा. बाद में हंसे और बातचीत के बीच में, वह सीट से उठे और हथौड़े से अपनी फोटो पर वार किया. इसके बाद बिग बॉस ने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्होंने फैसला ले लिया है और विवियन ने शिल्पा को फिर से बचा लिया. वहीं, शिल्पा का कहना है कि यह तीसरी बार है जब उन्होंने उन्हें नॉमिनेशन से बचाया है.

शिल्पा शिरोडकर ने कही ये बात

शिल्पा ने कहा कि यह तीसरी बार है, जब विवियन ने उन्हें नॉमिनेशन से बचाया है. इसके आगे उन्होंने कहा 'ये कर्ज़ में डूबा रहा है'. वहीं, टास्क शुरू होने से पहले बिग बॉस ने मजाक में कहा कि शिल्पा को यह जवाब देना चाहिए कि वह A और B या K और V में से किसे चुनेंगी? सोचने के लिए एक पल लेते हुए शिल्पा ने जवाब दिया "K" . यह सुनकर घरवालों ने ताली बजाई.

ये घरवाले हैं नॉमिनेटेड

नॉमिनेशन टास्क खत्म होने के बाद विवियन डीसेना ने शिरोडकर से बात करते हुए इस मुद्दे को उठाया. साथ ही, विवियन ने यह भी कहा कि उनका हमेशा से मानना ​​​​था कि काम शब्दों से ज्यादा जोर से बोलता है. वहीं, इस बार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन, करण वीर मेहरा, तजिंदर बग्गा, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और सारा खान शामिल हैं.

bigg boss 18
अगला लेख