Bigg Boss 18: अरफीन के नॉमिनेशन के बाद इस बार भी होगा पासा पलट, घर से बेघर होगा ये सदस्य
कल बिग बॉस ने टाइम ऑफ गॉड के लिए एक टास्क दिया था, जो काफी मजेदार था. इस टास्क के दौरान रजत का फनी साइड नजर आया. साथ ही, चुम और करणवीर को हराकर रजत और शिल्पा की जोड़ी इस टास्क में जीत गई. अब देखना यह होगा कि इस बार टाइम ऑफ गॉड की पावर किसे मिलती है.

बिग बॉस 18 में हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब शो छठे हफ्ते में एंटर कर चुका है. ऐसे में फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा में हैं कि अगला इविक्शन किसका होगा? इस हफ्ते नॉमिनेशन का टास्क हुआ, जिसमें टाइम ऑफ गॉड विवियन डीसेना घर के पोस्टमैन बने थे, जहां घर के टेलीफ़ोन बूथ पर कंटेस्टेंट्स लाइन में खड़े थे और एक-एक करके विवियन से कॉन्टैक्ट करके अपने साथी घरवालों को बेदखल करने के लिए नॉमिनेट किया.
स बार घर से 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें चुम दरंग,तजिंदर बग्गा,श्रुतिका अर्जुन,दिग्विजय राठी,रजत दलाल,कशिश कपूर और करण वीर मेहरा शामिल हैं. पिछले हफ्ते अरफीन खान घर से बेघर हुए थे. ऐसे में इस बार कॉम्पिटिशन तगड़ा, क्योंकि लिस्ट में सभी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं.
ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर
अब नॉमिनेशन के बाद इस बात पर चर्चा शुरू हो चुकी है कि अगला इविक्शन किसका होगा? वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने बता दिया है कि इस बार किसका सफर खत्म होने वाला है. बिग बॉस के छठवें हफ्ते में तजिंदर बग्गा एलिमिनेट होंगे. इसका कारण घर में उनकी मौजूदगी कम है. वह केवल चाय के लिए ही बोलते हुए नजर आते हैं. साथ ही, वह घर के मामलो में अपनी राय भी नहीं रखते हैं.
कौन बनेगा घर का नया गॉड
हाल ही में टाइम ऑफ गॉड के लिए एक टास्क हुआ, जिसमें रजत और शिल्पा जीते. दूसरी ओर, तीसरी बार करण के हाथों से टाइम ऑफ गॉड बनने का मौका निकला. जनता के मुताबिक रजत के बजाय शिल्पा को पावर दी जाएगी. हालांकि, क्योंकि यह बिग बॉस का शो है, तो यहां आखिरी वक्त पर कुछ भी बदल सकता है.
बता दें कि बिग बॉस में नए रिश्ते बनते हुए भी नजर आ रहे हैं. जहां, इस हफ्ते एक तरफ श्रुतिका और करण के बीच लड़ाई हुई. वहीं, विवियन और रजत के बीच मामला शांत नहीं हो रहा है. पूरा घर दो गुंटों में बंट चुका है. इनमें विवियन और करण वीर का ग्रुप है.
पिछले हफ्ते शो को एकता कपूर और रोहित शेट्टी ने होस्ट किया था. अब जल्द ही रवि किशन भी शो में गर्दा उड़ाने के लिए आएंगे.