Bigg Boss 18: 'वो मुझे बर्दाश्त करती रही..' Vivian Dsena ने Vahbbiz Dorabjee से हुए तलाक पर तोड़ी चुप्पी
'बिग बॉस 18' में नजर आ रहे टीवी एक्टर विवियन डीसेना बीते एपिसोड में अपनी पहली शादी के बारें में बात करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने बताया कि अपनी एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी से तलाक के बाद अपनी दूसरी वाइफ नूरन अली खान से कैसे मिले। अपनी पर्सनैलिटी चेंज के बारे में बात करते हुए, एक्टर ने शेयर किया, 'मेरे नजरिए से यह बदलाव रातोंरात नहीं हुआ है.

टीवी एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) जो लंबे समय से इंडिस्ट्री से दूर अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त थें. अब वह एक बार 'बिग बॉस' 18 के जरिए टीवी की दुनिया में वापस आ गए हैं. 'मधुबाला', 'शक्ति','प्यार की ये एक कहानी' और 'सिर्फ तुम' जैसे शो में नजर आ चुके हैं. हालांकि हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सतर्क रहने वाले विवियन ने अपनी एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी (Vahbbiz Dorabjee) से तलाक को लेकर बात की.
'बिग बॉस' 18 के बीते एपिसोड में शिल्पा और विवियन एक दूसरे से बात करते नजर आए. जिसमें 90 के दशक की एक्ट्रेस विवियन से वाइफ नूरन अली से उनकी पहली मुलाकात के बारें में पूछती हैं. जिसके जवाब में एक्टर कहते है कि नूरन से उनकी मुलाकात प्रोफेशनली थी. उन्होंने कहा, 'नूरन ने एक इंटरव्यू के लिए उनसे कॉन्टैक्ट किया था. जिसके लिए उन्होंने चार महीने तक इंतजार किया. हालांकि बाद में नूरन को बहुत गुस्सा आया और उसने एक अग्रेसिव मैसेज भेजा जिसमें उसने मुझे बहुत एनप्रोफेशनल बताया.' विवियन ने खुलासा किया कि उन्होंने उसे जवाब दिया और अगले 24 से 48 घंटों में एक इंटरव्यू का वादा किया.
'वह मुझे बर्दाश्त करती रही'
इस दौरान शिल्पा ने विवियन से उनके तलाक के बारें में पूछा तो जवाब में एक्टर ने कहा कि वह नूरन से डेटिंग के दौरान पूरी तरह से तलाकशुदा थे. इसके बाद शिल्पा ने उनसे उनकी पहली शादी के बारें में पूछा कि वह और वाहबिज दोराबजी कितने सालों तक शादीशुदा रहे. जिसके जवाब में विवियन ने कहा, 'मैं नहीं गिनता...वो मुझसे तब तक शादीशुदा रही जब तक वह मुझे बर्दाश्त करती रही और जान सकती थी कि मैं कौन हूं.' उन्होंने कहा, 'गलत तब तक होता है जब तक कुछ सही नहीं होता.'
'मैं इस लायक हूं'
अपनी पर्सनैलिटी चेंज के बारे में बात करते हुए, एक्टर ने शेयर किया, 'मेरे नजरिए से यह बदलाव रातोंरात नहीं हुआ है. लेकिन एक बात तो मान नी पड़ेगी, लड़की सॉलिड है. मुझे लगता है कि मैं इस लायक हूं कि वह मेरी जिंदगी में है. विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी की मुलाकात टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी. दोनों को जल्द ही प्यार हो गया और 2013 में उन्होंने शादी कर ली. हालांकि, कुछ साल बाद उनके बीच मतभेद पैदा हो गए और उन्होंने 2017 में तलाक के लिए अर्जी दायर की. 2021 में उनका तलाक हो गया. जबकि विवियन आगे बढ़ चुके हैं और अब पिता हैं, वाहबिज अपने करियर पर भी फोकस कर रही हैं.