Bigg Boss 18: घर से बेघर हुई सारा, आखिर क्यों करण ने काटी रजत दलाल की दाढ़ी?
दोबारा से नॉमिनेशन में अविनाश ने अलग गेम खेला, जिसे देख घरवाले दंग रह गए. अविनाश ने चाहत को बचाया. वहीं, इसके अलावा, एक टास्क के दौरान रजर और करण वीर की जमकर लड़ाई हुई.

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. अब यह शो अपने इंटेंस ड्रामा से सभी को अट्रैक्ट कर रहा है. जहां एक तरफ कंगना रनौत घर के अंदर जाकर धमाल मचाएंगी. वहीं, जल्द ही बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट के घरवाले एंट्री लेंगे. बिग बॉस तक के मुताबिक, कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शो का हिस्सा बनेंगे.
एक लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, जहां करणवीर मेहरा शिल्पा शिरोडकर को बचाते हैं. वहीं शिल्पा ईशा सिंह को नॉमिनेट करती हैं. इस बात से हर कोई थोड़ा हैरान हो जाता है. दूसरी ओर मतभेद होने के बावजूद, अविनाश मिश्रा कहते हैं कि वह चाहत पांडे को बचाएंगे. इसके अलावा, विवियन श्रुतिका को नॉमिनेट करते हैं.
सारा हुई घर से बेघर
पिछले एपिसोड में सारा अरफीन खान शो से बाहर हो गई थीं. इसके अलावा, कशिश कपूर ने अभिनव मिश्रा के खिलाफ अपने आरोप को लेकर होस्ट सलमान खान के बहस की. जहां सलमान ने कशिश को अविनाश को 'वुमनाइजर' और 'चीप' कहने के लिए फटकार लगाई. इतना ही नहीं, कशिश के जवाबों और हाव-भाव के चलते सलमान ने उन्हें सही से बात करने के लिए कहा.
करण ने काटी रजत की दाढ़ी
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में रजत दलाल और करण वीर मेहरा के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. यह लड़ाई एक अनोखे टास्क के दौरान शुरू हुई, जिसमें कंटेस्टेंट पॉइंट्स पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. कुछ समय बाद यह टास्क झगड़े में तब्दील हो गया, जहां करण ने रजत को निशाना बनाने का फैसला किया. जहां टास्क में करण ने रजत की दाढ़ी काटने के लिए कहा. शुरुआत में रजत ने शांत रहने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही अपना आपा खो दिया. वह गुस्से में भड़क गया और यह कहते हुए भड़क गया, "मेरा जितना कट हुआ है, उतना नहीं करूंगा. अगली बारी मेरी आएगी तो देख लेना,"