Begin typing your search...

Bigg Boss 18: 'लंबे-लंबे टुकड़ों में मैं...', सलमान खान ने बताया सलाखों के पीछे का दर्द

वीकेंड के वार सलमान खान घरवालों को समझाते-फटकारते नजर आते हैं. कल सलमान ने करण वीर की क्लास लगाई. उन्हें सामने आकर खेलने के लिए कहा. इसके अलावा, सलमान ने शो के दौरान अपने जेल जाने के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन सब हैरान हो गए.

Bigg Boss 18: लंबे-लंबे टुकड़ों में मैं..., सलमान खान ने बताया सलाखों के पीछे का दर्द
X
( Image Source:  Instagram/beingsalmankhan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Oct 2024 4:32 PM IST

बिग बॉस सीजन 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में अक्सर दर्शकों की निगाहें स्क्रीन पर टिकी रहती हैं, क्योंकि होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं. सलमान री करिश्माई मौजूदगी, एंकरिंग स्किल्स और कंटेस्टेंट्स को गाइड करने का तरीका दर्शकों को खूब पसंद आता है.

26 अक्टूबर के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने रजत दलाल से बात करते हुए खुद पर तंज कसा. बातचीत तब शुरू हुई जब सलमान खान ने शहजादा धामी और रजत दलाल पर एक-दूसरे को यह कहकर डराने के लिए सवाल उठाया कि उनके बाहरी दुनिया में कई कॉन्टैक्स हैं.

रजत और शहजादा की लड़ाई पर बोले सलमान

इस दौरान रजत ने बताया कि वह अपनी लड़ाई को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बता रहे हैं, बल्कि उन्होंने कहा कि उनमें शहजादा से माफी मांगने की हिम्मत है. यह सुनकर सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, "आपका अच्छा है, आप हर एक से सॉरी बुलाना चाहते हैं. रजत ने माफी मांगना जारी रखा और शहजादा धामी द्वारा लगातार उन्हें धमकाए जाने पर वह भड़क गए.

जेल जाने पर ये क्या बोल गए सलमान

ऐसे में सलमान ने रजत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाहरी दुनिया में नियम और कानून होते हैं.रजत ने कहा कि उन्होंने शहजादा को धमकाने के लिए अपने कॉन्टैक्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि शहजादा ने ऐसा किया. हालांकि, सलमान ने जेल में रहने के बारे में बात की और कहा, "ये बिग बॉस का घर है ना, मैं यहां पर भी आता हूं और मैं वहां पर भी गया हूं.मुझे फर्क पता है. होस्ट ने रजत दलाल से पूछा कि क्या वह कभी जेल गए हैं? इस पर रजत ने खुलासा किया कि वह कई बार जेल जा चुके हैं.उन्होंने कहा, " मैं टुकड़ो टुकड़ो में कई बार गया हूं. सलमान ने जवाब दिया, "मैं भी. सलमान ने कहा, "लेकिन बहुत लंबे लंबे टुकड़े मैं गया हूं.

अजय देवगन और रोहित शेट्टी लगाएं शो में तड़का

कल रात के वीकेंड का वार में अरशद वारसी, अरबाज खान और मेहर विज खास मेहमान के तौर पर नजर आए. तीनों अपनी फिल्म बंदा सिंह चौधरी के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. वहीं, शो के आने वाले एपिसोड में रोहित शेट्टी और अजय देवगन होस्ट सलमान खान के साथ बिग बॉस 18 में नजर आएंगे.

अगला लेख