Begin typing your search...

Bigg Boss 18 के लिए सलमान खान ने 5 गुना बढ़ाई फीस, रकम सुन उड़ जाएंगे होश

टीवी जगत का सबसे विवादित शो बिग बॉस शुरू हो चुका है. ऐसे में यह शो जनता का जमकर एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है. इस साल बिग बॉस के सीजन 18 में कई नई चीजें होगी. इस बार शो में टीवी स्टार्स से लेकर इंफ्लुएंसर तक को बुलाया गया है.

Bigg Boss 18 के लिए सलमान खान ने 5 गुना बढ़ाई फीस, रकम सुन उड़ जाएंगे होश
X
Instagram- @beingsalmankhan
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Oct 2024 2:26 PM IST

बिग बॉस टीवी जगत का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो है. यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस 18 शुरू होते ही धमाल मचा रहा है. इस साल शो में टीवी स्टार्स से लेकर इंफ्लुएंसर तक शामिल हुए हैं. सलमान पिछले 14 सालों से बिग बॉस शो होस्ट कर रहे हैं.

यह कहा जा सकता है कि सलमान से बेहतर इस शो को शायद ही कोई होस्ट कर पाए. वहीं, इस बीच सलमान खान की फीस को लेकर चर्चा जोरो-शोरों पर है. इस साल सलमान ने अपनी फीस 5 गुना बढ़ाई है. चलिए जानते हैं इस साल सलमान बिग बॉस को होस्ट करने के लिए कितने पैसे चार्ज कर रहे हैं.

60 करोड़ ले रही फीस

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भाईजान हर महीने 60 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. बता दें कि एक्टर ने पिछले सीजन के मुकाबले अपनी फीस बढ़ाई है. ऐसे में अगर यह शो 3 महीने से ज्यादा तक चलता है, तो सलमान खान सीजन के आखिर तक बिग बॉस से 250 करोड़ रुपये कमा सकते हैं.

बिग बॉस 18 के बारे में

इस बार का बिग बॉस पुराने सीजन से काफी अलग है. इस बार शो में टाइम का तांडव होगा. शो को मजेदार बनाने के लिए पहले दिन से ही मेकर्स ने कमर कस ली है. पहले ही हफ्ते में मस्ती से लेकर तकरार तक देखने को मिल गई है. इस सीज़न में, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, रजत दलाल, नायरा एम बनर्जी, ईशा सिंह, शहजादा धामी और कई फेसेस ने शो में पार्टिसिपेट किया है.

सलमान खान वर्क प्रोफाइल

सलमान खान अपने काम में बेहद बिजी हैं. वह अभी बिग बॉस शो को होस्ट करने के साथ-साथ फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ शर्मन जोशी और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी. इसके साथ ही, हाल ही में साजिद नाडियावाला ने भाईजान की फोटो शेयर कर किक 2 की भी अनाउंसमेंट की है. यही नहीं, इस साल सलमान खान कई फिल्म में कैमियो भी करेंगे. इनमें रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन और एटली कुमार की बेबी जॉन शामिल है.

salman khan
अगला लेख