Begin typing your search...

Bigg Boss 18: राखी सावंत ने विनर का किया खुलासा! कहा- नहीं जीता तो पंखे से लटक जाऊंगी

बिग बॉस 18 बेहद ही शानदार चल रहा है, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन कौन बाजी मारेगा, इस पर हर कोईं अपना अंदाजा लगा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया सेंशेशन राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर कौन होगा इस सीजन का विनर और फर्स्ट रनरअप. अब बस देखना ये हैं कि कौन होगा विजेता और क्या राखी की भविष्यवाणी सच होगी.

Bigg Boss 18: राखी सावंत ने विनर का किया खुलासा! कहा- नहीं जीता तो पंखे से लटक जाऊंगी
X
( Image Source:  Social Media )

रियलटी शो बिग बॉस 18 बेहद ही शानदार चल रहा है, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इस शो में आए दिन नया विवाद देखने को मिलता है, जहां हर कोई बेहद चालाकी से कदम रख रहा है, वहीं शो के बढ़ते सफर को देख कर हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि इस सीजन को कौन सा कंटेस्टेंट जीतने का दम रखते हैं. रजत दलाल, करणवीर मेहरा, श्रुतिका, विवियन और दिग्विजय ने काफी बढ़िया कंटेंट दिया है और इन सबको लोगों का काफी सपोर्ट मिल रहा है. अब तो टीवी सेलेब्रिटीज ने भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में बताना शुरू कर दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया चर्चित राखी सावंत ने एक भविष्यवाणी की है कि कौन सा कंटेस्टेंट इस सीजन जीतेगा.

राखी सावंत ने बताया कौन होगा विजेता?

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया सेंशेशन राखी सावंत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रही हैं कि इस सीजन के वीनर कौन होंगे. उन्होंने वीडियो में बताया कि इस सीजन के विनर विवियन डिसेना होंगे और फर्स्ट रनरअप करणवीर मेहरा होंगे. राखी सांवत रियलटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. कभी मेहमान के तौर पर तो कभी कंटेस्टेंट बने हुए उन्हें लोगों ने देखा है.

शेयर किए गए वीडियो में राखी ने विवियन के बारे में कहा कि, ' बिग बॉस में बोल रहे हैं कि कोई भी पहाड़ से उठकर चला आता है. विवियन जिस तकलीफ, जिस पहाड़ से गुजरा क्या आपने देखा है?'

फर्स्ट रनरअप करणवीर मेहरा

राखी ने आगे वीडियो में कहा- "जो लोग विवियन को उल्टा सीधा कह रहे हैं, टारगेट कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि शादी में उनकी दिकक्त आईं, उन्होंने दिन-रात सीरियलों में काम किया है. हमारी मेहनत को आप लोग नहीं जानते हैं, तो उधर आकर कमेंट मत करो, कुछ उखाड़ नहीं सकते तुम लोग. जीतेगा तो विवियन ही. वीडियो में राखी ने विवियन क्यों जीतेंगे इसके पीछे की वजह भी बताई है."

राखी ने कहा कि "विवियन इसलिए जीतेगा क्योंकि वो डिजर्व करता है. मैं एक-एक को उठाकर पेक दूंगी. फाड़ कर रख दूंगी अगर कोई विवियन को कुछ कहा तो. वहीं आगे वीडियो में राखी ने कलर्स टीवी को धमकी दी कि अगर विवियन नहीं जीता तो मैं छत से कूद जाऊंगी, पंखें से लटक जाऊंगी. कलर्स वालों जीतना विवियन ही चाहिए और करण रनरअप बनना चाहिए, ये भी मेरा दोस्त है.' अब देखना ये है कि कितना सच होता है राखी का इस तरह की भविष्यवाणी करना."

अगला लेख