Begin typing your search...

Bigg Boss 18: चिकन पर हुई रजत दलाल और दिग्विजय की लड़ाई, क्या दोस्ती में आ जाएगी फूट?

घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर दिग्विजय राठी ने एंट्री ली थी. वहीं, दिग्विजय रजत को पहले से ही जानते थे. ऐसे में दोनों का बॉन्ड बनने लगा था, लेकिन ये बिग बॉस का घर हैं, जहां यह पता नहीं चलता है कि दोस्त कब दुश्मन बन जाए.

Bigg Boss 18: चिकन पर हुई रजत दलाल और दिग्विजय की लड़ाई, क्या दोस्ती में आ  जाएगी फूट?
X
( Image Source:  Instagram/rajat_9629 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Nov 2024 11:05 AM IST

बिग बॉस 18 के घर में कई दोस्त बनते हैं. जैसे-जैसे समय बीतता है, कंटेस्टेंट की दोस्ती में दरार आने लगती है.ऐसा ही एक रिश्ता है रजत दलाल और दिग्विजय राठी का था. दोनों एक-दूसरे को भाई मानते थे और शुरुआत से ही उनके बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं. बिग बॉस के प्रोमो में रजत दलाल दिग्विजय से करते हैं कि नीयत खाने के टाइम पर होती है.

इसके जवाब में दिग्विजय कहते हैं कि वह रजत से बात नहीं करना चाहते क्योंकि वह उन्हें अच्छी तरह से समझ चुके हैं. इस पर रजत कहते हैं कि वह सिर्फ अपनी बात कर रहे हैं. जैसे-जैसे बात आगे बढ़ती है.रजत दिग्विजय से कहते हैं, “5 बार पलटा तो नहीं, पलटू पलटू कौन बोल रहा है? कभी किसिका बोलता है...कभी... कल तूने कशिश को बोला है खाना सभी का है. फिर कशिश को कौन मना कर दिया है? पलटू कौन हैं? तू या मैं?

रजत ने क्यों कहा 'दिग्विजय होश में आओ'?

इस पर दिग्विजय ने अपने जवाब में कहा कि जो कोई उनका मजाक उड़ाएगा या घटिया कमेंट करेगा, उसे चिकन नहीं मिलेगा. रजत ने उससे कहा कि वह खुशी-खुशी अपने पनीर पराठे दिग्विजय के साथ शेयर कर सकता है क्योंकि छोटी-छोटी चीजें उसे परेशान नहीं करतीं हैं. प्रोमो के आखिर में दिग्विजय रजत पर आरोप लगाते हैं कि वह कशिश कपूर से वैलिडेशन मांग रहे हैं. इसके जवाब में रजत ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय होश में आओ.

क्या रजत और दिग्विजय बन जाएंगे दुश्मन?

पहले भी रजत और दिग्विजय के बीच राशन को लेकर बहस हो चुकी है. जहां दिग्विजय यह कहते हुए नजर आए कि रजत बहस में हद से आगे निकल जाते हैं. वहीं, रजत ने कहा कि दिग्विजय हर टॉपिक को घसीटकर बहस में बदल देते हैं.

कौन-कौन हैं नॉमिनेट?

इस हफ्ते तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा और कशिश कपूर घर से बेघर होने के लिए लिस्ट में शुमार है. वहीं,कहा जा रहा कि मीड इविक्शन होगा, जिसमें कहा जा रहा है कि अदिति मिस्त्री का सफर खत्म हो जाएगा.

bigg boss 18
अगला लेख