Begin typing your search...

Bigg Boss 18: मीडिया वालों ने विवियन पर उठाए सवाल, देखें बिग बॉस ट्रॉफी की एक झलक

बिग बॉस में हाई-वोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ घर से चाहत पांडे का सफर खत्म हो गया है. वहीं, मेकर्स ने बिग बॉस ट्रॉफी की एक झलक दिखाई है. 19 जनवरी के दिन बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होगा.

Bigg Boss 18: मीडिया वालों ने विवियन पर उठाए सवाल, देखें बिग बॉस ट्रॉफी की एक झलक
X
( Image Source:  Instagram/viviandsena )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Jan 2025 9:44 AM IST

हाल ही में बिग बॉस के शो में जर्नलिस्ट पहुंचे. जहां उन्होंने विवियन डीसेना से कई सवाल पूछे. जहां कई मीडियाकर्मियों ने विवियन से पूछा कि उन्होंने चुम दरांग को टिकट टू फिनाले क्यों दिया. साथ ही, उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या उनकी हरकतें स्ट्रैटजी का हिस्सा थीं. वहीं, दूसरी ओर इस बार बिग बॉस में डबल इविक्शन हुआ. जहां सबसे पहले श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हुईं. अब उनके बाद इस वीकेंड के वार पर चाहत पांडे का भी सफर खत्म हो गया.

जहां घर से एग्जिट लेते हुए चाहत ने विवियन को गले लगाकर उन्हें डीसेना जी कहा. इसके अलावा, करण वीर सिंह, चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर ने चाहत को गले लगाया और फिनाले के बाद मिलने के लिए कहा. मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर चाहत पांडे के एलिमिनेशन के बारे में बताते हुए लिखा- "अपनी अनोखी पर्सनालिटी से किया था इन्होंने सभी को एंटरटेन. उतार-चढ़ाव से भरी इनकी जर्नी का यही होता है अंत!

बिग बॉस ट्रॉफी की झलक

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर बिग बॉस 18 का नया प्रोमो अपलोड किया है, जिसमें विनर की ट्रॉफी का खुलासा किया गया है. इस प्रोमो में सलमान खान कॉन्ट्रोवर्शियल शो के फिनाले की डेट और समय के बारे में बताते हैं. इस वीडियो में बिग बॉस 18 की भव्य ट्रॉफी की झलक भी देखने को मिलती है. जहां ट्रॉफी पर बीबी का लोगो खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. सलमान कहते हैं, "ग्रैंड फिनाले होने वाला है बहुत खास."

ये भी पढ़ें :Rajkumar Hirani की डेब्यू सीरीज में विलेन का किरदार निभाएंगे Vikrant Massey, एक्टर के ब्रेक लेने पर उठ रहे सवाल

शो पर सजी क्रिकेटर्स की महफिल

शो के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह और श्रेयस अय्यर शो में होस्ट सलमान खान के साथ बातचीत करते नजर आए. इस एपिसोड में भारतीय क्रिकेटरों ने बिग बॉस 18 के लड़कों के साथ मैच भी खेला. साथ ही, इस खास एपिसोड में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का कप्तान एलान किया.

ये कंटेस्टेंट हैं टॉप 6

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को रात 9:30 बजे होने वाला है. फिलहाल, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर टॉप 6 में हैं.


bigg boss 18
अगला लेख