Bigg Boss 18: आखिर अविनाश से क्यों दिया करण वीर के हाथों में चाकू? क्या घर में होने वाला है बड़ा बवाल
बिग बॉस के शो में चार लोगों का ग्रुप बाकि घरवालों से लड़ता हुआ नजर आता है. इनमें अविनाश, विवियन, एलिस और ईशा शामिल हैं. बिग बॉस 18 के पहले दिन से ही अविनाश और करणवीर एक-दूसरे के खिलाफ हैं. पता ही नहीं चलता दोनों कब किस बात पर लड़ जाए.

बिग बॉस 18 में एंटरटेनमेंट का डोज कभी कम नहीं हो सकता है. इस घर के रिश्तों से लेकर दुश्मनी तक हर एक चीज हवा के झोंके की तरह बदल जाती है. ऑडियंस वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि इस दौरान सलमान खान कंटेस्टेंट की फटकार लगाते हैं. जहां एक तरफ विवियन की टोली दूसरी ओर पूरा घर एक-साथ नजर आता है.
पहले दिन से ही घर में अविनाश और करण वीर मेहरा के बीच दुश्मनी है. दोनों वक्त-वक्त पर अक्सर एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आते हैं. अब दोनों के बीच दोबारा से झगड़ा हुआ है. हाल ही में करण वीर ने अविनाश के करियर का मज़ाक उड़ाया, तो इस पर अविनाश ने उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट किया. इसके बाद घर में बवाल मच गया.
मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूं
करणवीर ने कहा कि कल उनका आखिरी दिन है, क्योंकि उन्हें शो से बाहर किया जा सकता है. ऐसे में अविनाश ने करणवीर से पूछा कि क्या वह वाकई शो से जाना चाहते हैं? करणवीर ने कहा क्या मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूं? अविनाश ने करणवीर से माइक हटाने को कहा और कहा, "मार दो मुझे और यहां से निकल जाओगे.
अविनाश ने करण को दिया चाकू
इसके बाद अविनाश ने करणवीर को चाकू दिया और कहा कि इससे मुझे मार दो. इस दौरान श्रुतिका अर्जुन ने अविनाश पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया. वहीं, शिल्पा शिरोडकर ने भी अविनाश से लड़ाई न करने को कहा.
इसके बाद करणवीर अविनाश से कहता है कि जहां से तुम पोकिंग सीख कर आए हो, उस प्रिंसिपल की नौकरी मैंने ही लगाई थी. ईशा ने पूछा "कितने पुराने हो तुम?. इस पर एलिस फिर ईशा से कहती है कि करणवीर एक "सीनियर सिटिजन" हैं. इसके बाद लड़ाई के बीच ही एपिसोड खत्म जाता है.
घर को मिला नया टाइम गॉड
रजत के बाद अब घर को नया टाइम गॉड मिल गया है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी ने टास्क जीत इस पावर को हासिल कर लिया है. अब विवियन और अविनाश ने दिग्विजय के खिलाफ बगावत कर दी है. दोनों कंटेस्टेंट ने घर के काम करने से मना कर दिया है.