Begin typing your search...

Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा ने काम को लेकर विवियन को किया टार्गेट, डीसेना ने पलटवार करते हुए कहा- गंदे बर्तन, छिड़ा विवाद

बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई विवाद देखने को मिल जाता है. हाल में करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है. बिग बॉस के घर में टास्क और नियमों को लेकर अक्सर तनाव होता है. यह बहस भी एक पुराने टास्क में बनाए गए नियमों और स्वार्थों से जुड़ी थी. विवियन और करण वीर की बार-बार होने वाली झड़पें दर्शकों के लिए मनोरंजन का जरिया बन चुकी हैं.

Bigg Boss 18:  करण वीर मेहरा ने काम को लेकर विवियन को किया टार्गेट, डीसेना ने पलटवार करते हुए कहा- गंदे बर्तन, छिड़ा विवाद
X
( Image Source:  Video Grab-bigg boss - X )

बिग बॉस के घर में हर दिन नए-नए विवाद और बहस का सिलसिला चलता रहता है. इस बार का एपिसोड दो जाने-माने प्रतिभागियों, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच हुई तीखी बहस पर केंद्रित है. चलिए, जानते हैं इस पूरे ड्रामे का क्या है पूरा मामला.

विवियन और करण वीर के बीच बहस की शुरुआत पिछले कार्य से जुड़ी हुई थी. करण वीर ने विवियन से सवाल करते हुए कहा, 'जब आप टाइम गॉड बने थे, आपने नियम बना लिया था कि टाइम गॉड को काम करने की इजाजत नहीं है.' इस पर विवियन ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, 'टेप की कैसेट है तू, ए और बी साइड, पलट-पलट के सेम प्ले करता है.' करण वीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पूछा, 'अलाऊड नहीं है, किसने बोला था?' इस पर विवियन ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'गंदे बर्तन, सुनो.'

करण वीर ने भी जवाबी हमला करते हुए कहा,'भाई, मैं गंदगी साफ करता हूं. बहुत अच्छे से करता हूं. मुझे एक मौका दो, मैं सब चमका दूंगा.'

पुरानी नोकझोंक से ताजा विवाद तक की कहानी

कुछ हफ्ते पहले भी दोनों के बीच ऐसी ही नोकझोंक देखने को मिली थी. उस वक्त 'टाइम गॉड' के चयन के दौरान मध्यस्थ शिल्पा शिरोडकर ने दोनों से पूछा था, 'अगर यह गद्दी आप दोनों के पास गई, तो आप क्या करोगे?' इस पर विवियन ने कहा था,'मैं हर सदस्य को समान अधिकार दूंगा.' वहीं, करण वीर ने जवाब दिया, 'नेताओं को उदाहरण पेश करना चाहिए. मैं आलसी नहीं हूं. दूसरों को परेशान करने के लिए रात के 3 बजे बर्तन नहीं धोता.'

विवियन ने करण वीर की आलोचना करते हुए आरोप लगाया था कि वह अपने स्वार्थ के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं. विवियन ने कहा था,"इसको रिश्ते समझ नहीं आते. मैं इसे दोस्त मानता हूं."

क्या है इस बहस के पीछे की असली वजह?

बिग बॉस के घर में टास्क और नियमों को लेकर अक्सर तनाव होता है. यह बहस भी एक पुराने टास्क में बनाए गए नियमों और स्वार्थों से जुड़ी थी. विवियन और करण वीर की बार-बार होने वाली झड़पें दर्शकों के लिए मनोरंजन का जरिया बन चुकी हैं.

कुछ दर्शकों का मानना है कि दोनों प्रतिभागी जानबूझकर एक-दूसरे से उलझते हैं ताकि शो में अपनी जगह मजबूत कर सकें. हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि उनके बीच की तकरार असली है या खेल का हिस्सा. आने वाले एपिसोड्स में देखना दिलचस्प होगा कि यह झगड़ा कहां तक पहुंचता है और इसका घर के अन्य सदस्यों पर क्या असर पड़ता है.

अगला लेख