Begin typing your search...

Bigg Boss 18: ये एक्स कंटेस्टेंट नहीं होगा ग्रैंड फिनाले में शामिल, घरवालों ने किया था घर से बेघर

बिग बॉस 18 अपने ग्रैंड फिनाले के करीब है. अब ऐसे में घर में जमकर बवाल हो रहा है. जहां इस वीकेंड के वार पर सलमान खान ने करण वीर से तीखे सवाल पूछे. वहीं, दूसरी ओर विवियन की भी जमकर क्लास लगाई. इतना ही नहीं, चुम के गेम खेलने के तरीके पर भी सवाल पूछा.

Bigg Boss 18: ये एक्स कंटेस्टेंट नहीं होगा ग्रैंड फिनाले में शामिल, घरवालों ने किया था घर से बेघर
X
( Image Source:  Instagram/digvijay_rathee )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Jan 2025 10:30 AM IST

जैसे-जैसे बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है. फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. हालांकि, अब शो में एक ट्विस्ट आया है, जिसमें इस सीजन के एक्स कंटेस्टेंट ने ग्रैंड फिनाले में शामिल होने से मना कर दिया है. इस फैसले के चलते फैंस हैरान हैं और इसका कारण जानना चाहते हैं.

यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि दिग्विजय सिंह राठी हैं. मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय ने कहा कि वह किसी काम को लेकर देश में नहीं होंगे. साथ ही, दिग्विजय ने यह भी बताया कि उन्हें ग्रैंड फिनाले की डेट के बारे में पता नहीं था, जिसके कारण उन्होंने इवेंट में शामिल न होने का फैसला लिया.

घरवालों ने किया था बेघर

बता दें कि दिग्विजय राठी ने बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी. इस बात की किसी को नहीं पता चल पाया कि कैसे शुरुआत में रजत संग उनकी दोस्ती कब दुश्मनी में बदल गई. हालांकि, उनका सफर उस समय चौंकाने वाला पड़ाव पर आ गया जब उन्हें घरवालों ने वोट देकर बाहर कर दिया. उनका एलिमिनेशन कंटेस्टेंट और दर्शकों दोनों के लिए एक सरप्राइज था, जिससे कई लोग यह सोच रहे थे कि उनकी मौजूदगी से फिनाले पर क्या असर पड़ेगा.

घर में बचे हैं ये कंटेस्टेंट

फिनाले की रेस के लिए अभी 8 कंटेस्टेंट बचे हैं. इनमें चुम, विवियन, करणवीर, रजत, अविनाश, ईशा, शिल्पा और चाहत शामिल है. कहा जा रहा है कि श्रुतिका के बाद इस वीकेंड के वार पर चाहत पांडे का सफर खत्म हो जाएगा. जहां बाकि बचे हुए कंटेस्टेंट फिनाले के लिए एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे.

टिकट टू फिनाले टास्क

बिग बॉस में गेम का पारा हाई होता जा रहा है. खासतौर पर हाल ही में हुए टिकट टू फिनाले टास्क में बहुत कुछ हुआ. टास्क के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई. जहां इसके चलते चुम और विवियन के बीच तनाव बढ़ गया है. इसके बाद विवियन ने चुम से माफी मांगी. वहीं वीकेंड के वार पर सलमान ने विवियन से लेकर करणवीर तक की जमकर क्लास लगाई.


bigg boss 18
अगला लेख