कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर? एविक्शन के बाद दिग्विजय राठी का बड़ा दावा
बिग बॉस 18 जो इन दिनों बेहद ही रोमांचक चल रहा है. शो में हाल ही में दिग्विजय राठी को घर से बाहर कर दिया गया था और उसके जिम्मेदार भी घरवाले ही थे. घर से बाहर जाने के बाद राठी ने पहला इंटरव्यू दिया है जिसमें उनसे पूछा गया कि आपके नॉमिनेशन की वजह कौन है. साथ ही राठी ने एक बयान दिया है कि इस बार घर की ट्रॉफी का हकदार एक ही इंसान है क्योंकि...

दिग्विजय राठी का बिग बॉस 18 का सफर जितना रोमांचक था, उतना ही चौंकाने वाला उनका बाहर होना भी रहा. वाइल्डकार्ड एंट्री के साथ उन्होंने शो में कदम रखा और अपने शानदार पर्सनेलिटी से दर्शकों का ध्यान खींचा. लेकिन घर के सदस्यों के वोटिंग के फैसले ने उन्हें बॉटम 6 में पहुंचा दिया, और इसके बाद उनका सफर समाप्त हो गया.
श्रुतिका अर्जुन राज द्वारा बॉटम 6 में नॉमिनेट होने के बाद, घरवालों ने उन्हें बाहर करने का फैसला किया. यह न केवल उनके लिए, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी एक बड़ा झटका था.
घरवालों और अपने सफर पर दिग्विजय की राय
बिग बॉस के घर से बाहर आने के तुरंत बाद, दिग्विजय ने अपने अनुभव और विचार शेयर किए. उन्होंने बिग बॉस के विशेष सेगमेंट लॉगआउट के लिए एक इंटरव्यू दिया. दिग्विजय ने कहा कि जब उन्होंने वाइल्डकार्ड के रूप में घर में प्रवेश किया, तो यह अनुभव उनके लिए काफी वाइल्ड था. खासकर इसलिए क्योंकि उनकी पूर्व प्रेमिका कशिश कपूर भी घर के सदस्य थीं. इस बात ने घर के माहौल को और जटिल बना दिया.
दिग्विजय ने की इन घरवालों की तारीफ
दिग्विजय ने शो के दौरान कई दोस्त बनाए, लेकिन कुछ रिश्तों की सच्चाई ने उन्हें निराश भी किया. उन्होंने करण वीर मेहरा, चुम दरंग और चाहत पांडे को अच्छे इंसान बताते हुए उनकी सराहना की, वहीं रजत दलाल को लेकर उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें रजत पसंद आए, लेकिन बाद में महसूस हुआ कि उनकी भावनाएं नकली थीं. उन्होंने कहा, "ऐसे लोग जिनसे मैं शो में दूर रहा, उनसे असल जिंदगी में भी बात नहीं करना चाहूंगा."
बिग बॉस की ट्रॉफी का असली हकदार कौन?
जब उनसे पूछा गया कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कौन जीतेगा, तो उनका जवाब सीधा और कटाक्षपूर्ण था. "अगर कोई इस ट्रॉफी का कोई हकदार है, तो वो विवियन (डीसेना) है, क्योंकि वो मेकर्स का लाडला है."
सलमान खान की फटकार
शो के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने दिग्विजय के करीबी दोस्तों - करण, चुम, श्रुतिका और शिल्पा - को उनके नॉमिनेशन को रोकने में असफल रहने पर फटकार लगाई. स्टेज पर बुलाए जाने पर, दिग्विजय ने करण और चुम को अपने बेदखली के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया.
बिग बॉस के घर से विदाई के बावजूद, दिग्विजय ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. उनके बेबाक अंदाज और ईमानदारी ने उन्हें एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में स्थापित किया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह किसी नए प्रोजेक्ट के जरिए वापसी करते हैं या बिग बॉस में उनकी कहानी यहीं समाप्त होती है.