कॉमेडी के बाद अब तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन संग लगाएंगी रोमांस का तड़का
एनिमल के सक्सेस के बाद तृप्ति के हाथ कई बेहतरीन प्रोजेक्ट लगे हैं. अब तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन जल्द ही अपनी कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. भूल भुलैया 3 के बाद तृप्ति रोमांटिक मूवी में नजर आएंगी. इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.

एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी बॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इस फिल्म से उन्हें रातोंरात सफलता मिली. जल्द ही तृप्ति राजकुमार राव के साथ फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, वह शाहिद के साथ भी काम करने वाली हैं. यही नहीं, भूल भुलैया 3 के अलावा वह कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती हुई भी नजर आएंगी. चलिए जानते हैं कौन करेगा इस फिल्म को डायरेक्ट.
रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे. यह फिल्म म्यूजिकल लव स्टोरी है.हालांकि, अभी तक इस फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि 24 सितंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वह कार्तिक आर्यन के साथ बड़े पर्दे पर राोमांस करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.इस फिल्म की शूटिंग करीब 5-6 महीने चलेगी, जिसे साल 2025 के अंत में पूरा किया जाएगा.
कार्तिक आर्यन वर्क फ्रंट
हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हुई थी. इस फिल्मों को जनता ने बेहद सराहा था. इस फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर का रोल प्ले किया था, जिन्होंने 1972 के पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. इससे पहले साल 2022 में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 इस साल की सुपरहिट फिल्म थी.
तृप्ति डिमरी वर्क फ्रंट
तृप्ति ने साल 2017 में आई फिल्म मॉम में पहली बार काम किया था. इसके बाद उन्हें फिल्म लैला मजनू में लीड रोल मिला. तृप्ति डिमरी ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों जैसे-लैला मजनू, काला और बुलबुल में काम किया है, लेकिन साल 2023 में आई फिल्म एनिमल में उनके रोल को बेहद पसंद किया गया. इसके बाद तृप्ति को बैड न्यूज फिल्म में काम करने का मौका मिला.