Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection : चौथे दिन की कमाई में गिरावट, फिर भी बना रहा बड़ा रिकॉर्ड
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection : भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का किरदार निभाया है, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ है. विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी मुख्य किरदारों में नजर आ रही हैं, जबकि तृप्ति डिमरी ने प्रमुख भूमिका अदा की है. फिल्म ने 3 दिन अच्छी कमाई कर 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. जानें क्या है 4 दिन का आकड़ा.

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4: कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म भूल भुलैया 3 ने थिएटर्स में जबरदस्त शुरुआत की है. पहले तीन दिनों में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला, जिससे एक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फिल्म ने केवल तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, जिससे यह बड़ी हिट साबित हो रही है. हालांकि, चौथे दिन की रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन भूल भुलैया 3 17.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं. अगर यह रिपोर्ट सही होती है, तो फिल्म का कुल कलेक्शन चौथे दिन के बाद 127.7 करोड़ तक पहुंच सकता है.
पहले तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा शानदार
फिल्म ने पहले दिन 36.6 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन 38.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इन दो दिनों में फिल्म ने 75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. तीसरे दिन भूल भुलैया 3 ने रिकॉर्ड बनाते हुए 100 करोड़ क्लब में एंट्री की और कुल 35.20 करोड़ रुपये की कमाई की.
भूल भुलैया 3 की कास्ट
फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का किरदार निभाया है, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ है. विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी मुख्य किरदारों में नजर आ रही हैं, जबकि तृप्ति डिमरी ने प्रमुख भूमिका अदा की है. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का क्लाईमैक्स रोमांच और सस्पेंस से भरपूर है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
भूल भुलैया 3 के साथ ही अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. सिंघम अगेन ने भी जबरदस्त ओपनिंग की है और बेहतरीन कलेक्शन कर रही है. हालांकि, सिंघम अगेन की कमाई का भूल भुलैया 3 पर खास असर नहीं पड़ा है और कार्तिक की फिल्म ने पहले तीन दिनों में कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
सिंघम अगेन का कलेक्शन: पहले तीन दिन की धमाकेदार कमाई, चौथे दिन गिरावट
सिंघम अगेन ने अपने पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए 121 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, चौथे दिन (सोमवार) को इसकी कमाई में गिरावट देखी गई और फिल्म ने लगभग 17.50 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया.सिंघम अगेन का कुल कलेक्शन अब तक 139.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
- पहला दिन (शुक्रवार): 43.5 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन (शनिवार): 42.5 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन (रविवार): 35.75 करोड़ रुपये
- चौथा दिन (सोमवार): 17.50 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान)