गे होना मजेदार है, लेकिन…Orry का वायरल बर्थडे मैसेज, कहा- अब बीवी बच्चो का टाइम है
ओरी का अंदाज़ हमेशा थोड़ा अलग और बेबाक रहा है चाहे वह अपने यौन रुझान को लेकर मज़ाक करना हो, या ट्रोल्स को जमकर लताड़ना हो. इस बार भी, अपने 30वें बर्थडे के मौके पर उन्होंने इसे एक हल्के-फुल्के लेकिन चुटीले अंदाज़ में मनाया, और इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया की दुनिया में एक नाम काफी चर्चा में रहता है ओरहान अवत्रामणी, जिन्हें लोग प्यार से 'ओरी' कहते हैं. ओरी अक्सर बॉलीवुड सितारों के साथ पार्टी करते, घूमते-फिरते और शानदार जिंदगी जीते नज़र आते हैं. लेकिन उम्र का असर तो हर किसी पर पड़ता है, और 2 अगस्त को जब ओरी 30 साल के हुए, तो उन्होंने भी इसे मज़ेदार अंदाज़ में महसूस किया.
अपने बर्थडे के मौके पर ओरी ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद मज़ेदार रील शेयर की. इस वीडियो में वह शैंपेन की बोतल से सीधे घूंट भरते हुए, खुद से यह स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं कि अब वह सच में 30 साल के हो गए हैं। रील पर मज़ाकिया टेक्स्ट लिखा था, 'आप सभी का धन्यवाद. गे होना बहुत मजेदार था, लेकिन अब मैं 30 का हो गया हूं… अब पत्नी और बच्चों का समय आ गया है.' इस रील का बैकग्राउंड म्यूजिक भी उन्होंने बड़े सोच-समझकर चुना बॉलीवुड फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का मशहूर टाइटल सॉन्ग.
फैंस का रिएक्शन- सबसे योग्य कुंवारा
बर्थडे के साथ ही ओरी ने अपने फॉलोअर्स से अपील भी कर डाली 'कोई रिश्ता भेजो.' इस मजाकिया अंदाज़ को देखकर फैंस ने कमेंट्स में खूब हंसी-मज़ाक किया और कई लोगों ने मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक ने लिखा, 'सबसे योग्य कुंवारा?.' दूसरे ने लिखा, 'ओरी का स्वयंवर.' एक ने कहा, 'आपका मतलब है कि सबसे सुंदर गे जल्द ही शादी कर रहा है.' एक अन्य ने कहा, 'आप रिश्ता लेकर करण जौहर के घर जाओ.'
'मैं खुद एक मर्द हूं'
यह पहली बार नहीं है जब ओरी अपने शब्दों और अंदाज़ से सोशल मीडिया पर चर्चा में आए हों. 2023 में उन्होंने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया था, जिसने उन्हें 'ट्रांस' कहकर अपमानित करने की कोशिश की थी. उस समय ओरी ने साफ कहा था, 'मैं खुद एक मर्द हूं, लेकिन आपकी इगनॉरेंट और अपमानजनक बातें एक पूरे समुदाय का अपमान हैं. आपको शर्म आनी चाहिए ऐसे घटिया सोच वाले लोगों की वजह से ही इंसानियत पर से भरोसा उठता जा रहा है.'





